Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पड़ने लगी चुभती गर्मी, फरवरी में पारा पहुंचा 35 डिग्री से ऊपर
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इस बार फरवरी के महीने में ही रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़नी शुरू हो गई है और भीलवाड़ा, पिलानी, फलोदी और जालोर में भी तापमान 35 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अब सर्दी ने बॉय बोल दिया है. इसके चलते अब दिन के साथ-साथ रात में भी पारा बढ़ने लगा है और गर्मी पड़ने लगी है. वहीं, कई जगहों का पारा 5 डिग्री तक बढ़ गया और जयपुर, कोटा, अजमेर के साथ-साथ कई इलाकों का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार, यह पारा सामान्य तापमान से भी 5 से 9 डिग्री ज्यादा है.
प्रदेश में फरवरी के महीने में ही गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखान शुरू कर दिए, जिसके चलते अब घर-दफ्तरों में पंखे-एसी चालू हो गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ वक्त में अधिकतम पारे में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती हैं.
फरवरी के महीने में पड़ने लगी रिकॉर्ड तोड़ गर्मी
राज्य के कोटा जिले में न्यूनतम पारा 5 डिग्री बढ़कर 20.6 पर पहुंच गया है और यहां कल दिन का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री दर्ज किया गया था. यह कोटा का फरवरी महीने का सबसे गर्म दिन था. इससे पहले यहां फरवरी के महीने में इतना पारा रिकॉर्ड नहीं किया गया है.
वहीं, जोधपुर के कुछ इलकों का तापमान 38 डिग्री को पार चला गया. अगर राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां दिन का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री दर्ज किया गया. यह इतना पारा पिछले 11 साल में फरवरी के महीने में दूसरी बार दर्ज हुआ है.
मौसम विभाग के अनुसार, इस बार राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ने की संभावना है. राज्य के जयपुर, कोटा, उदयपुर, जोधपुर, अजमेर जैसलमेर, बीकानेर में फरवरी के महीने में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया जा रहा है.
इसके साथ ही भीलवाड़ा, पिलानी, फलोदी और जालोर में भी तापमान 35 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है. मौसम विभाग ने कहा कि 27 फरवरी तक इस गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह गर्मी पड़ेगी तो सबसे ज्यादा नुकसान फसलों को होगा.
यह भी पढ़ेंः रोमांस करते नजर आए अतहर-महरीन, बीच सड़क पर किया Kiss