Rajasthan Weather Update : देश में मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उष्णकटिबंधीय मौसम प्रणालियों के चलते 4 मार्च से लेकर लेकर 8 मार्च तक गरज के साथ बौछारों के साथ ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जाता दिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईएमडी के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी इलाकों  में आज भी हल्की बारिश या बर्फबारी की भी संभावना है. वहीं राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात में आज भी कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.


वहीं मौसम विभाग ने होली से पहले राजस्थान समेत पश्चिम-मध्य भारत के बड़े हिस्से में गरज के साथ बौछारें पड़ने और ओलावृष्टि की संभावना भी जतायी है. जैसा की आपको पता ही है कि इस बार 7 मार्च को होलिका दहन और 8 मार्च को होली का त्याहोर मनाया जाएगा. 


इससे पहले मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान में कई जिलों में तापमान कम हुआ है और मौसम का मिजाज बदल गया है. जयपुर, भीलवाड़ा. कोटा, बाड़मेर, बूंदी,अजमेर, टोंक समेत कई इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं. 


जबकि अजमेर, भरतपुर, बूंदी और अलवर में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. वहीं  गेहूं, जौं, चना, सरसों, की खड़ी फसल को ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है. 


पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान में तपती गर्मी से लोगों को राहत मिली है. लेकिन होली के बाद फिर मौसम बदलेगा और अबकी बार तापमान 37 डिग्री तक पहुंचने के अनुमान है.