Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बिगड़ा मौसम का मिजाज, सर्द हवाओं से तेजी से लुढ़का पारा
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इन दिनों तेज हवाएं चल रही हैं, जिससे कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है. मौसम विभाग का कहना है कि बीकानेर, श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इन दिनों तेज हवाएं चल रही हैं, जिससे कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है. बीते दिनों से केवल सुबह शाम की सर्दी पड़ रही थी. दिन में धूप रहती थी लेकिन रविवार यानी 8 दिसंबर को हवा चलने के कराण एकदम से ठंड बढ़ गई है.
ऐसे में पिलानी में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री रहा. वहीं, अधिकतम पारा भी गिरने लगा है. लोगों ने सर्दी को देखते हुए कई जतन करने शुरू कर दिए हैं. इसके साथ ही बाजारों में भी अब गर्म और गरिष्ठ भोजन-नाश्ता की मांग बढ़ने लगी है.
प्रदेश के कई हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरी हवाओं के असर से तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग का कहना है कि बीकानेर, श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई. ऐसे में आने वाले दिनों में राज्य के कुछ हिस्सों में शीतलहर की संभावना जताई जा रही है.
रविवार रात को भीलवाड़ा में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री रहा. जबकि डबोक (उदयपुर) में 5.2 डिग्री, बारां के अंता में 6.3 डिग्री, करौली में 6.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 6 डिग्री, जालौर में 6.7 डिग्री, चूरू में 7.3 डिग्री, वनस्थली-अलवर और जैसलमेर में 8.2 डिग्री, बीकानेर में 8.4 डिग्री, संगरिया-पिलानी-सीकर में 7-7 डिग्री, गंगानगर में 8.7 डिग्री दर्ज किया गया.
जयपुर मौसम केंद्र का कहना है कि प्रदेश के कई स्थानों पर रविवार को अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री से लेकर 28.6 डिग्री के बीच रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, उदयपुर, अजमेर और कोटा संभाग में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया. वहीं, जयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग तापमान सामान्य रहा.
मौसम विभाग ने मंगलवार से राजस्थान में सर्दी बढ़ने की संभावना जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि शेखावाटी इलाकों में (सीकर, पिलानी, झुंझुनूं) में न्यूनतम तापमान तीन से चार डिग्री गिरने की संभावना है.