Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पड़ रही चिलचिलाती गर्मी के बीच मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है.राजस्थान में मार्च माह में पारा 41 डिग्री पार हो गया.जिसके बाद लोगों को अप्रैल में होने वाली गर्मी का डर सता रहा है.तो वहीं इसी लोगों को थोड़ी रहात देने के लिए राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सर्वाधिक बारिश
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख रहा है.पिछले 24 घंटो में बीकानेर,कोटा,जयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई.तो वहीं रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक बारिश रायसिंहनगर, गंगानगर में 16.2 MM दर्ज की गई.



 2 से 3 डिग्री गिरावट दर्ज
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पिछले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट दर्ज की गई है.आज भी गंगानगर, हनुमानगढ़ और आसपास में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश बूंदाबांदी की संभावना मौसम विभाग के ओर जारी की गई है.



 नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश भागों में आगामी चार-पांच दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है.वहीं मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 5-6 अप्रैल को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई है.



40 डिग्री सेल्सियस से नीचे औसत 
गर्मी से परेशान लोगों के लिए भी अच्छी खबर है.प्रदेश में आगामी 5 दिन में हीट वेव नहीं चलने की संभावना जताई गई.मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में  अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे औसत के आसपास दर्ज होने की संभावना जताई है.  आरसी और ड्राइविंग लाइसेंस केवल मोबाइल में ऑनलाइन रूप में दिए जाएंगे.



यह भी पढ़ें:Jaipur News:अवकाश में खुले परिवहन कार्यालय,ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लिया गया निर्णय


यह भी पढ़ें:Sikar Accident News:RPS राजेंद्र गुर्जर का पार्थिव देह पहुंचा गोविंदपुरा,पुलिस के जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर