Sikar Accident News:RPS राजेंद्र गुर्जर का पार्थिव देह पहुंचा गोविंदपुरा,पुलिस के जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2181140

Sikar Accident News:RPS राजेंद्र गुर्जर का पार्थिव देह पहुंचा गोविंदपुरा,पुलिस के जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

Sikar Accident News:राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर के जाजोद थाना इलाके के गोविंदपुरा गांव के एक जांबाज पुलिस अफसर का कोटा डाबी हाईवे पर कल सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था.

Sikar Accident News

Sikar Accident News:राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर के जाजोद थाना इलाके के गोविंदपुरा गांव के एक जांबाज पुलिस अफसर का कोटा डाबी हाईवे पर कल सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था.जिसकी आज राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई. 

जानकारी के अनुसार गोविंदपुरा निवासी आरपीएस अफसर राजेंद्र गुर्जर जो की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद कोटा में 15 दिन पहले ही पोस्टिंग दी गई थी. और कल सड़क हादसे में उनका निधन हो गया.महज 27 वर्ष की उम्र में बने अफसर का इस तरह सड़क हादसे में चले जाना का समाचार सुनकर हर व्यक्ति का कलेजा फट गया. 

देर रात्रि में आरपीएस अफसर राजेंद्र गुर्जर की पार्थिव देह कोटा से बाय रोड जाजोद थाने पर पहुंची जहां से सुबह 8:00 बजे पुलिस के वाहन को फूल मालाओं से सजाकर पार्थिव देह को रखकर गाड़ियों की काफिले के साथ में पैतृक गांव गोविंदपुरा ले जाया गया. हादसे की परिवार के लोगों को कोई सूचना नहीं दी गई. 

आज सुबह परिजनों को उनके लाडले अफसर आरपीएस राजेंद्र गुर्जर की पार्थिव देह घर पहुंची तो परिजन बेसुध हो गए. जहां पर राजकीय सम्मान व गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंत्येष्टि की गई. पार्थिव देह पर जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित किए. 

सीकर कलेक्टर कमल उर जमान चौधरी,एसपी भूवन भूषण यादव,सांसद सुमेधानंद सरस्वती,विधायक सुभाष मील,पूर्व केन्द्रीय मंत्री महादेव सिंह खण्डेला,पूर्व मंत्री बंशीधर बाजिया,डिप्टी अनसार अली,डिप्टी अनुज डाल,डिप्टी चारूल,थानाधिकारी रामसिंह ने पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर अपने जाबांज पुलिस अफसर को अंतिम विदाई दी. 

पुलिस के जवानों ने आईपीएस अफसर राजेंद्र गुर्जर को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी.आरपीस अफसर के भतीजे रोहित तथा यश ने चिता को मुखाग्नि दी जिसके बाद जांबाज अफसर राजेंद्र गुर्जर की पार्थिव देह पंच तत्वों में विलीन हुई.

 यह भी पढ़ें:Jaipur News:पहले हड़ताल,होली की छुट्टी अब चुनाव ड्यूटी का बहाना,कैसे होगा शहर से गंदगी का किनारा?

Trending news