Rajasthan Weather Update: प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने के बाद से  मौसम में परिवर्तन महूसस किया जा रहा है.  दिवाली से ही पहले लोगों ने कंबल निकाल लिए है जिससे  दिवाली पर ठंड की दस्तक साफ नजर आ रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather Update: दिवाली से पहले प्रदेश में छाने लगा घना कोहरा, येलो अलर्ट के साथ इन जिलों में बारिश की संभावना


बता दें कि एक नए पश्चमी विक्षोभ के कारण मरूधरा के कई क्षेत्रों में हल्की से भारी बारिश दर्ज की. जिसकी वजह से तापमान में पारा नीचे लुढ़क गया है. 


सर्द कपड़े पहनने की दी राय


जयपुर मौसम विभाग के अनुसार ,आगामी दिनों में 2 से 3 दिन में तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस  तक अभी और लुढ़क सकता है। इसलिए एतिहातन वेदर विभाग ने लोगों को सर्द कपड़े पहनने का राय दी है. क्योंकि जैसे जैसे मरूधरा का पारा गिरेगा तापमान में सर्दी बढ़ेगी.


 वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर


बता दें कि उत्तर भारत में एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर राजस्थान के कई हिस्सों पर दिखाई दे रहा है। तड़के सुबह मौसम में बदलाव आया। बादलों की हलचल के साथ हल्का कोहरा छा गया। तेज सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। कोहरे की वजह से दृश्यता की कमी आई है। वाहन चालकों को लाइट का साहरा लेना पड़ा। 


बारिश से बदला मौसम


इस दौरान नोखा, बीकानेर में 6 मिमी और महवा, दौसा में 2 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरु, झुंझुनू, सीकर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर जिलों में हल्की बारिश होने की संभावनाए जताई है. हालांकि, इनके अलावा बाकी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई थी। शनिवार 11 नवंबर से आगामी एक सप्ताह के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहेगा.


यह भी पढ़ेंः Rajasthan Chunav LIVE: गोविंद देव जी मंदिर में आशीर्वाद लेकर राहुल गांधी भरेंगे चुनावी हुंकार, 16 नवंबर हो सकता है विशाल रोड शो