Rajatshan Chunav: राजस्थान में इन दिग्गजों के कटेंगे टिकट! आखिर क्या कहता कांग्रेस का गुप्त सर्वे
Rajasthan Election 2023 News : राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी को मात देने के लिए अपना प्लान बना लिया है. पार्टी सूत्रों कि मानें इस बार राजस्थान में करीब 40 विधायकों के टिकट कट सकते हैं! 60 नए चेहरो पर दांव खेला जा सकता है.
Rajasthan Election 2023 News : राजस्थान में कांग्रेस फिर से सत्ता में आने के लिए तैयारी में जुटी हुई है, आपको बता दें राजस्थान की जनता का मिजाज समझने के लिए कांग्रेस एक गुप्त सर्वे कराया है, इस सर्वे के सूत्रों कि मानें तो इस बार सीएम गहलोत और पार्टी हाई कमान पांच से आठ विधायकों के टिकट काट सकते हैं. वहीं कई विधायकों के टिकट काटने की योजना बनाई जा रही है. इस सूची में 40 विधायकों के नाम शामिल हैं. राजनीतिक सूत्रों कि मानें तो इस बार पार्टी चुनावी मैदान में करीब 60 नए चेहरों को उतार सकती है.
इनको मिल सकता है टिकट
आपको बता दें कि राजस्थान में सत्ता विरोधी लहर को करीब से समझने के लिए पार्टी ने एक माह पूर्व ही सर्वे कराया था. इस सर्वे में कुछ विधायकों और मंत्रियों के खिलाफ जनता में विरोध, गुस्सा और नाराजगी के इनपुट्स मिले हैं. ऐसे में सत्ता धारी पार्टी 60 नए चेहरो पर दांव अजमा सकती है.पार्टी कुछ मशहूर हस्तियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और कुछ प्रमुख पुरस्कार विजेताओं को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतार सकती है.वहीं कुछ वरिष्ठ मंत्रियों को भी उनकी लोकप्रियता और क्षेत्र में प्रभाव की वजह से उनको फिर से मौका दिया जाएगा.
सत्ता में आने के बाद ऐसे करेंगे भरपाई
राजस्थान में सूत्रों की मानें तो जिन नेताओं के व विधायकों के टिकट कटेंगे उनको कांग्रेस सत्ता में लौटने के बाद नगरीय निकाय, और राज्य सरकार की प्रमुख ईकाइयों में नियुक्त किया जाएगा.जानकारों ने बताया कि पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व राज्य इकाई प्रमुख सचिन पायलट से लेकर पार्टी के कितने विधायकों पर टिकट कटने की तलवार लटकेगी, तो उन्होंने कहा कि कम से कम 18 ऐसे नेता हैं.
राहुल गांधी और खड़गे की बैठक के बाद क्लियर होगा सीन
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के दो माह पहले टिकट को लेकर मामला क्लियर किया जाएगा.इससे पहले राजस्थान समेत दिल्ली में पार्टी हाई कमान के इसारों में कई दौर की बैठके होंगी. फिर फाइनल बैठक राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्टीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में होने वाली बैठक में पूरा सीन क्लियर होगा.वहीं, राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी भी पूरी ताकत से लगी हुई है. बीजेपी सत्ता में आने के लिए पूरा जोर लगा रही है.
ये भी पढ़ें- नए बने जिले नीम का थाना में हो सकता है बड़ा हादसा! नींद में सरकारी विभाग