Rajasthan Political Crisis News : राजस्थान में आए सियासी संकट के बाद मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ( Rajendra Gudha ) के बयान काफी चर्चा में है. वो कभी प्रतापसिंह खाचरियावास ( Pratap singh khachariyawas ) पर निशाना साधते है. तो कभी महेश जोशी और शांति धारीवाल पर तीखे बयान देते है. इस बार उन्हौनें मीडिया से बात करते हुए प्रतापसिंह खाचरियावास पर सीधा निशाना साधा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रतापसिंह खाचरियावास ने क्या कहा था


राजस्थान में सियासी संकट के बीच अशोक गहलोत कैंप की तरफ से प्रतापसिंह खाचरियावास काफी तल्ख बयानबाजी करते नजर आए. सचिन पायलट के खिलाफ सबसे मुखर होकर बोले. अशोक गहलोत को अपना अभिभावक बताया. लेकिन साथ में ये भी कहा कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी या आलाकमान कहेगा तो हम खून बहा देंगे. आलाकमान जो आदेश करेगा वो करने को तैयार है. लेकिन बीजेपी के साथ मिलकर जिन लोगों ने सरकार गिराई. उनको मुख्यमंत्री के रुप में स्वीकार नहीं करेंगे.


राजेंद्र गुढ़ा का पलटवार


राजेंद्र गुढ़ा ने मीडिया से बात करते हुए प्रतापसिंह खाचरियावास के बयान पर पलटवार किया. गुढ़ा ने कहा कि इस खेल में पता नहीं प्रतापसिंह क्या बोल रहे है. कि हम सोनिया जी के इशारे पर खून की नदियां बहा देंगे. अरे तुम मंत्री हो. तुम कोई अमरीश पुरी कोई खलनायक थोड़े ही हो. जैसे कोई फिल्म के अंदर अमरीश पुरी या शोले के अंदर गब्बरसिंह बोलता है. वैसे भाषण दे रहे है कि हम खून की नदियां बहा देंगे. तलवारें चला देंगे. जयपुर की सड़कें लाल कर देंगे. सोनिया जी ने आपको इसलिए मंत्री थोड़े ही बनाया था. जो प्रतापसिंह आज पायलट के खिलाफ बोल रहे है. उनको मंत्री ही सचिन पायलट ने बनाया था.


ये भी पढ़ें- सचिन पायलट पहुंचे दिल्ली, सोनिया गांधी से कर सकते हैं मुलाकात


राजेंद्र गुढ़ा अशोक गहलोत सरकार में मंत्री है. 2020 में आए सियासी संकट के समय वो अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) के साथ थे. लेकिन इस बार वो सियासी संकट के दौर में सचिन पायलट ( Sachin Pilot ) को मुख्यमंत्री बनाने का बयान दे चुके है. वो उन नेताओं पर लगातार निशाना साध रहे है. जो 25 सितंबर को शांति धारीवाल ( Shanti Dhariwal ) के घर हुई बैठक में कमान संभाले हुए थे.


ये भी पढ़ें- 36 घंटों में कैसे बदल गई राजस्थान की राजनीति, पूरा घटनाक्रम समझिए