Jaipur: राज्य के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने प्रदेश की कानून व्यवस्था जर्जर होने के सरकार पर आरोप लगाए हैं. सीकर में हुए नौ साल के बालक के अपहरण पर सवाल उठाते हुए कहा कि शेखावाटी अपराधियों के शिकंजे में है. वहीं राठौड़ ने आशंका जताई कि इनवेस्टमेंट समिट फ्लॉप शो साबित होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- रक्षक बना भक्षक: पुलिस की बर्बरता से कांपा परिवार, नाबालिगों को नंगा कर पीटा, प्राइवेट पार्ट में मिर्ची डालने और दागने की धमकी..


भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने सीकर में हुई अपहरण की वारदात और अपहृत बच्चे का पता नहीं लगने पर आक्रोश जाहिर कर सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. राठौड़ ने कहा कि राजस्थान की जर्जर कानून व्यवस्था का परिणाम है कि शेखावाटी अपराधियों का गढ़ बन गया. सीकर में एक सप्ताह में दूसरी बार इस तरह की वारदात हुई है. पहले एक बच्चे के अपहरण की कोशिश की गई, वहीं अब 9 वर्षीय नाबालिग बच्चे का अपहरण हुआ.


नाकाबिल अफसर, रिश्वतखोरी में लगे- राठौड़
राठौड़ ने पुलिस अफसरों पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध और अपराधी दोनों बैखौफ हैं. सारी शेखावाटी अपराधियों के शिकंजे में है. जिले में नाकाबिल अधिकारी तैनात कर दिए हैं. इन अफसरों का सिवाय रिश्वतखोरी के कोई काम नहीं है. हरेक आदमी दहशतगर्दी की जिंदगी जीने को मजबूर है.


इन्वेस्टमेंट समिट फ्लॉप शो 
प्रदेश में होने वाली इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर राठौड़ ने सरकार पर तंज कसा है. राठौड़ ने कहा कि इनवेस्टमेंट समिट में दस लाख करोड़ से ज्यादा एमओयू धरती पर उतरने की बात कही है. सरकार भूल गई कि एमओयू के हालात बने हैं. सरकार की कमजोर नीतियों पर निवेशक का विश्वास उठ गया है. सोलर एनर्जी के लिए भूमि निशुल्क दे रहे हैं, इसलिए निवेशक आ रहे हैं. समिट फ्लॉप शो साबित हो रही है, निवेश में सरकार की नीतियां सबसे बड़ा रोडा है और रोडा साबित होगी.


यह भी पढ़ेंः 


8वीं कक्षा की छात्रा से आठ दरिंदों ने दुष्कर्म कर ऐंठे 50 हजार, आगे पैसे नहीं देने पर किया वीडियो वायरल, रो-रो कर पीड़िता ने सुनाई आपबीती


कश्मीर की कली महरीन ने सजाई शौहर IAS अतहर आमिर के नाम की मेहंदी, जताया प्यार