Rajasthan Rajya Sabha Elections: बीजेपी ने राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.  चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौर को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है. प्रत्याशियों की घोषणा के बाद पार्टी नेताओं की बैठक हो रही है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठक जारी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अरुण चतुर्वेदी सतीश पूनिया,राजेंद्र गहलोत,जोगेश्वर गर्ग,राजेंद्र राठौड़ समेत कई नेता बीजेपी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान राजेंद्र राठौड़ ने कहा भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. ऐसे कार्यकर्ताओं को टिकट दिया गया है जो समर्पण निष्ठा के साथ संगठन से जुड़े हुए हैं. मदन राठौड़ दो बार विधायक है संगठन से जुड़े हुए हैं. चुन्नीलाल गरासिया आदिवासी क्षेत्र में पार्टी का चेहरा है. एक बार फिर आम कार्यकर्ताओं को पार्टी में तरजीह दी गई है.


सरकारी मुख्य सत्यटक सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए खुशी का मौका है.एक बार फिर पार्टी ने कार्यकर्ताओं को प्रत्याशी बनाया है. राठौर और गरासिया दोनों ही समर्पित और सक्रिय कार्यकर्ता है.


बता दें कि राजस्थान में तीन सीटों पर राज्यसभा चुनाव होने हैं. इस बीच बड़ी खबर सामने आई है. राजस्थान में बीजेपी ने राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं.बीजेपी ने चुन्नी लाल गरासिया और मदन राठौड़ का नाम घोषित किया है.


3 दिन पहले ही राज्यसभा सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं बीजेपी ने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है.नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख गुरुवार 15 फरवरी है


भारतीय जनता पार्टी ने देश के अन्य राज्यों में अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है दो सीटों पर बीजेपी और एक सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी की जीत होना विधानसभा सदस्यों में बीजेपी और कांग्रेस की सदस्य संख्या के लिहाज से लगभग तय माना जा रहा है.