राज्यवर्धन राठौड़ का गहलोत पर बड़ा हमला, प्रदेश में समानांतर शासन चला रहे गुंडे और डकैत
भाजपा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में अपराधी उन्मादी गुंडे और डकैतों का समानांतर शासन चल रहा है. ऐसा लगता है कि पुलिस और प्रशासन ने सरेंडर कर दिया है.
जयपुर: भाजपा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में अपराधी उन्मादी गुंडे और डकैतों का समानांतर शासन चल रहा है. ऐसा लगता है कि पुलिस और प्रशासन ने सरेंडर कर दिया है. अपराध की रोज खबरें पढ़ते हैं तो दिल दहल जाता है. ऐसी उम्मीद नहीं थी कि राजस्थान की ऐसी हालत हो जाएगी.
राठौड़ ने भाजपा मुख्यालय पर प्रेस वार्ता में कहा कि अलवर में 3 बच्चों का अपहरण किया जाता है, फिर 15 अक्टूबर को युवक का अपहरण होता है. हर रोज 18 बलात्कार हो रहे हैं. मगर हमारे मुख्यमंत्री मनोवैज्ञानिक बने हुए हैं. ना तो वह पुलिस को आदेश दे रहे हैं और ना ही जनता की सुरक्षा करने का धर्म निभा पा रहे हैं. बल्कि सीएम यह कह रहे हैं कि युवा बेरोजगार हैं इसलिए बलात्कार हो रहे हैं. मोदी की खिलाफत करते करते सीएम राजस्थान और बेरोजगार युवाओं की भी खिलाफत करने लग गए हैं.
यह भी पढ़ें: मल्लिकार्जुन खड़गे को मिली एकतरफा जीत बता रही है कि पार्टी पर गांधी परिवार की पकड़ कितनी मजबूत
डकैती के मामले 200 प्रतिशत बढ़े
राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में हत्या के मामले तीन प्रतिशत और हत्या के प्रयास के मामले 50% बढ़े हैं. दलितों पर अत्याचार के मामले 126% और डकैती के मामले 200% बढ़े हैं. क्या यह है राजस्थान का मॉडल. जब लीडर को ही प्रदेश की परवाह नहीं तो उनके नीचे काम करने वालों को परवाह क्यों होगी. राजस्थान सरकार अपराधियों के साथ खड़ी हुई दिख रही है और मुख्यमंत्री गुजरात जाकर कह रहे हैं कि राजस्थान मॉडल का अनुसरण कीजिए.
सुरक्षा को छोड़ जनप्रतिनिधियों की जासूसी कर रही है पुलिस
उन्होंने कहा कि पुलिस को जनता की सुरक्षा के आदेश नहीं दिए जा रहे, बल्कि विधायक और जनप्रतिनिधियों पर निगरानी के आदेश सरकार ने दे रखे हैं. कैसी विडंबना है कि राजस्थान सरकार की बजाय केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी एनआईए कार्रवाई कर रही है. गुंडों को हरियाणा और उत्तर प्रदेश में जगह नहीं मिल रही लेकिन राजस्थान उनके लिए आरामगाह बन चुका है. पुलिस लोगाें की सुरक्षा छोड़कर होर्डिंग की रक्षा के लिए लगी हुई है. पुलिस और प्रशासन में सुनना छोड़ दिया है क्योंकि वह जानते हैं कि सरकार दोबारा नहीं आने वाली है.
गुंडों पर लेंगे एक्शन
राठौड़ ने गुंडे-डकैतों को चेतावनी दी कि जब जिम्मेदार सरकार राजस्थान में आएगी तो इन सभी पर एक्शन होगा. जनता पिस रही है मगर सरकार को चिंता नहीं है. लेकिन इन तमाम हालात का जनता और भारतीय जनता पार्टी दोनों हिसाब लेगी.
लोकतंत्र के लिए मजबूत विपक्ष जरूरी
कांग्रेस चुनाव को लेकर कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि लोकतंत्र मजबूत हो तो विपक्ष को मजबूत होना जरूरी है. इतने लंबे अरसे बाद पहली बार कांग्रेस परिवार से दूर दिख रही है, लेकिन फिर भी रबर स्टैंप ही ढूंढा है. कोई ऐसा व्यक्ति नहीं ढूंढा उन्होंने जो परिवारवाद से दूर रहे. कांग्रेस अध्यक्ष का पूरा इलेक्शन एक तरह से ढकोसला है ड्रामा है. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि दो जनों का चुनाव नहीं करवा सकते तो देश का चुनाव कैसे करवाएंगे.
धर्मांतरण के खिलाफ हैं भाजपा
कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सवाई माधोपुर में धर्मपरिवर्तन व लव जेहाद के मामले में सांसद किरोड़ी लाल मीणा के धरने पर कहा कि हम सब धर्मांतरण के खिलाफ हैं.सवाई माधोपुर में धर्म परिवर्तन जैसी घटना कई जगह हो रही है. हमारी सरकार आने के बाद र तरह से इसे रोका जाएगा.