राजस्थान में 24 घंटे में दो बड़ी घटनाएं, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सरकार पर बोला हमला
पिछले 24 घंटे में राजस्थान में दो ऐसे मामले हुए हैं, जो राजस्थान सरकार को सवालों के घेरे में खड़े करते हैं. अलवर में चिरंजीलाल की हत्या और जयपुर ग्रामीण में एक महिला को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. ऐसे में साफ है कि अपराधियों में कानून का कोई भय नहीं है. अपराधी बैखोफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.
Jaipur: पूर्व मंत्री और जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने गहलोत सरकार पर हमला बोला है. राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था समाप्त हो चुकी है. धर्म विशेष देखकर अपराधी को पकड़ा और छोड़ा जा रहा है, ऐसे में गहलोत सरकार से न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती है.
पिछले 24 घंटे में राजस्थान में दो ऐसे मामले हुए हैं, जो राजस्थान सरकार को सवालों के घेरे में खड़े करते हैं. अलवर में चिरंजीलाल की हत्या और जयपुर ग्रामीण में एक महिला को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. ऐसे में साफ है कि अपराधियों में कानून का कोई भय नहीं है. अपराधी बैखोफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.
यह भी पढे़ं- गजेंद्र सिंह शेखावत पर डोटासरा का पलटवार, कहा- झूठ बोलने की ट्रेनिंग शायद संघ से मिली है
पिछले दिनों उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड की बात करें तो भी देखा गया कि उसने पुलिस से मदद मांगी थी लेकिन पुलिस ने समय रहते उसकी मदद नहीं की, जिसके चलते उसकी हत्या कर दी गई. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दूसरे प्रदेशों में अपराध का हवाला देकर बचने का प्रयास करते हैं. जबकी हकीकत यह है कि दलित अपराध में राजस्थान देश में नंबर वन पर है.
जालोर में दलित छात्र की हत्या के मामले में सरकार ने गंभीरता नहीं दिखाई. इन सब घटनाओं को सीएम अशोक गहलोत छोटी घटनाएं मानते हैं. बड़ी घटना होने पर दिल्ली चले जाते हैं. यह नेशनल क्राइम के आकड़े हैं कि दलित अपराध, महिला अपराध में राजस्थान देश में नंबर वन पर है. यह कहते हैं कि हम मुकदमें दर्ज करते हैं तो इससे क्या इनकी जिम्मेदारी कम हो जाएगी?
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- क्या सिद्धार्थ शुक्ला के बाद इस शख्स ने जीत लिया शहनाज गिल का दिल, आ रही डेटिंग की खबरें
यह भी पढे़ं- एक्स के साथ 'पैचअप' करवा सकती हैं ये बातें, फिर मिल जाएगा आपका पुराना प्यार!
यह भी पढे़ं- आपकी ये आदतें ही बनाती हैं आपको कंगाल, गरुड़ पुराण में किया गया है जिक्र
यह भी पढे़ं- बुधादित्य राजयोग चमकाएगा भाग्य, जमकर पैसा बटोरेंगी ये राशियां, जानें अपनी राशि का हाल