Raksha Bandhan Panchang 19 August 2024 : रक्षाबंधन पर भद्रा और पंचक से बचें और जानें राखी बाधने का सबसे शुभ मुहूर्त
Raksha Bandhan Panchang 19 August 2024 : हिंदू पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है, जो इस बार 19 अगस्थ को सुबह 3 बजकर 4 मिनट से शुरू हो कर रात 11 बजकर 55 मिनट तक रहेगी. रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त इस प्रकार है.
Raksha Bandhan Panchang 19 August 2024 : हिंदू पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है, जो इस बार 19 अगस्थ को सुबह 3 बजकर 4 मिनट से शुरू हो कर रात 11 बजकर 55 मिनट तक रहेगी. रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त इस प्रकार है.
कब बांधे राखी
दोपहर में 1 बजकर 46 मिनट से लेकर शाम 4 बजकर 19 मिनट तक राशि बांधी जा सकती है. यानि की (2 घंटे 37 मिनट का समय)
प्रदोष काल- शाम 6 बजकर 56 मिनट से लेकर रात 9 बजकर 7 मिनट तक, यानि की (2 घंटे 11 मिनट का समय)
ये भी पढ़ें : Astrology : केतु के साथ सूर्य सिंतबर में करेंगे धनवर्षा, वृश्चिक समेत इन राशियों के गोल्डन दिन
रक्षाबंधन पर कब है पंचक
19 अगस्त को शाम 7 बजकर 1 मिनट से पंचक शुरु हो रहे हैं,जो कि 23 अगस्त तक रहेंगे. लेकिन चूंकि इस दिन सोमवार है. इसलिए शुभ कार्य आसानी से किये जा सकते हैं, किसी दोष लगने का डर नहीं होगा.
ये भी पढ़ें : Astrology : अगस्त मिड में 5 राशियों पर शनि का साया, बंपर लॉटरी के लिए रहें तैयार
रक्षाबंधन पर कब है भद्रा
भद्रा अंत - दोपहर 1 बजकर 30 मिनट
भद्रा पूंछ- सुबह 9.51 से लेकर 10.53 तक
भद्रा मुख-सुबह 10.53 से दोपहर 12.37 तक
रक्षाबंधन पर शुभ मुहूर्त
सर्वार्थ सिद्ध योग- सुबह 6 बजकर 8 मिनट से 8 बजकर 10 मिनट तक है.
रक्षाबंधन पर राजयोग
लक्ष्मी नारायण राजयोग, बुधादित्य राजयोग, शुक्रादित्य राजयोग, शश राजयोग