Ayodhya Ram Mandir Inauguration: आज 22 जनवरी की तारीख काफी अहम है, अयोध्या के राजा राम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा हो रही है. देश-समेत दुनिया भर में जश्न का माहौल है. लोग घरों में पताका या ध्वज लगाकर प्रभु श्रीराम का स्वागत कर रहे हैं. 500 सालों के बाद भगवान राम अयोध्या पधार रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस खास अवसर ज्योतिषाचार्य ने घर में ध्वज और पताका लगाने के नियम के बारे में कुछ विशेष बातें बताई हैं.उनके अनुसार वास्तु नियम का भी पालन करना जूरूरी है. नहीं तो आपकी ध्गवज लगाने की विधि गलत हो सकती है.


जानें कैसे लगाएं पताका


Rajasthan Weather Update: राजस्थान के इन जिलों में कोहरे की चेतावनी, जानिए 22 जनवरी के मौसम का हाल


बता दें कि यदि आप राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर घर की छत पर ध्वजा या पताका लगाने जा रहे हैं, तो कुछ बातों का जरूर ध्यान दें.ध्वजा लगाते वक्त ध्यान रखें कि ध्वजा काला, हरा या नीला रंग का न लगाएं. साथ ही ध्वजा या पताका का जो कपड़ा है वह साबुत होना चाहिए. यानी कहीं भी कोई छेद या फटा नहीं होना चाहिए.


शुभ का प्रतीक है ध्वज


यदि आपके मंदिर या घर में ध्वज या पताका लगा होता है,तो शुभ का प्रतीक माना जाता है,इससे ना नकारात्मक ऊर्जा का क्षय होता है. सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.मान्यता है कि ऐसा करने वाले के घर की भगवान खुद रक्षा करते हैं. 


ये भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir LIVE: मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में लाइटिंग, दीपोत्सव और आतिशबाजी, 'राममय' हुआ पूरा राजस्थान