Jaipur: उदयपुर हत्याकांड को लेकर गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री रामलाल जाट का बड़ा बयान सामने आया है. रामलाल जाट ने कहा जो भी हुआ बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. लेकिन ये भी देखना चाहिए इन हालातों का जिम्मेदार कौन है. किस दल को इससे फायदा हो रहा है. रामलाल जाट ने कहा नूपुर शर्मा अगर बयान नहीं देती तो मौलाना सामने नहीं आता और आज कन्हैयालाल जिंदा होता.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सनातन धर्म में तो कल्याण की बातें होती है लेकिन भाजपा नेता बयान देकर लोगों को भड़का रहे हैं काटने-पीटने की बातें बोल रहे हैं. धर्म के नाम पर वोट बांटने की कोशिश है. जाट ने कहा कि पीएम और अमित शाह शांति की अपील करें ताकि देश में नफरती माहौल को बढ़ने से रोका जा सके.


ये भी पढ़ें- सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए निकाली रैली, लोगों को किया जागरूक


पीसीसी कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए उदयपुर घटना में विरोध कर रहे लोगों के हर घर मे तिरंगा लहराने के बयान पर जाट ने कहा कि तिरंगा हर छत पर तब फहराना चाहिए था, जब कोई युद्ध की स्थिति होती है. हिंदुस्तान पाकिस्तान या चीन के साथ युद्ध नहीं हो रहा कि भाजपा ऐसी बात कर रही है. ऐसा कानून बनना चाहिए ताकि धार्मिक भावना भड़काने वालो को फांसी पर लटकाए.


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें