रामलाल शर्मा का कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप, कहा- प्रभारी मंत्री अपने प्रभार वाले जिले में घुस भी नहीं पाएंगे
रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) ने सरकार के 3 साल के कामकाज को लेकर सरकार को आड़े हाथ लिया है.
Chomu: बीजेपी प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) ने सरकार के 3 साल के कामकाज को लेकर सरकार को आड़े हाथ लिया है. सरकार के कामकाज को लेकर कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं तो वहीं सरकार पर वादा खिलाफी करने का आरोप भी लगाया है.
दरअसल महंगाई (Inflation) के विरोध में कांग्रेस सरकार (Congress Government) जयपुर में राष्ट्रीय स्तर की रैली का आयोजन कर रही है और इसको लेकर प्रभारी मंत्रियों को अलग-अलग जिलों में भेजा गया है. कई जगह प्रभारी मंत्रियों को आम जनता का विरोध भी झेलना पड़ा है तो कई जगह कांग्रेस की आपसी कलह सामने आई है जो अखबारों की सुर्खियां बनी है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: प्रदेश में फिर मौसम का बदलाव, इन जिलों में दर्ज की गई तापमान में गिरावट
इन सबको लेकर रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश की सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है कि हमने 3 साल में बेहतरीन काम किए है और जनता हमारे कामकाज से खुश है. लेकिन अब 3 साल में सरकार की पोल सबके सामने खुलकर आ गई है. रामलाल शर्मा ने कहा महंगाई के विरोध में कांग्रेस की सरकार राष्ट्रीय स्तर की रैली करने जा रही है और इसको लेकर जिलों में गए प्रभारी मंत्रियों की क्या दशा हुई है. इनको जान बचाकर आना भी मुश्किल हो गया.
मंत्रियों को जन आक्रोश का सामना करना पड़ा. जनता से पीछा छुड़ाना मुश्किल हो गया. टोंक में पैरा टीचर (Para Teacher) और संविदा कर्मियों ने प्रभारी मंत्री की घेराबंदी की तो राजसमंद में कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए जो अखबारों की सुर्खियां बनी है तो इधर मंत्री मुरारीलाल मीणा (Murarilal Meena) के प्रभार वाले जिले की बात की जाए तो वहां भी कांग्रेस की गुटबाजी सामने आई है.
यह भी पढ़ें- Omicron की एंट्री के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, Medical Colleges के लिए खास निर्देश जारी
प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कांग्रेस की सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने जनता से किए गए वादों को यदि पूरा नहीं किया तो आने वाले समय में एक भी प्रभारी मंत्री अपने प्रभार वाले जिले में घुस भी नहीं पाएंगे. जनता के आक्रोश का सामना इन मंत्रियों को करना पड़ेगा. इसलिए आवश्यकता इस बात की है कि समय रहते जनता की समस्याओं का समाधान करने का काम करें और युवाओं से किए गए वादों को पूरा करने का काम करें.