Jaipur News: केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना को लेकर बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने सरकार पर निशाना साधा है . उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के जरिए आवंटित बजट की 20 फीसदी राशि भी अभी तक खर्च नहीं की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः Rajasthan- डीजी( महानिशेक) सौरभ श्रीवास्तव हुए रिटायर, एडीजी दिनेश एमएन ने शेयर किया भावनात्मक पोस्ट


प्रदेश सरकार, केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना को पलीता लगाने का काम कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि जयपुर जिले में अधिकारी दोहरे मापदंड बनाकर पर इस योजना को लेकर काम कर रहे हैं.  जिसके कारण यह योजना सही तरीके से प्रदेश में अमल नहीं हो पा रही है.


साथ ही उन्होंने कहा कि  कई विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां पुल करके टेंडर पास करवा लिए गए है. इतना ही नहीं चौमूं विधानसभा क्षेत्र में भी पुल करके ही टेंडर किए गए थे लेकिन अब अधिकारी इन टेंडरों को रद्द करने की बात कर रहे हैं. अब अधिकारी फिर कह रहे हैं कि छोटे छोटे टुकड़ों में टेंडर किए जाएंगे. जिससे जल्द जल्द से योजना का मकसद पूरा कर सके.


यह भी पढ़ेंः  गर्मियों की छुट्टी में गोवा के साथ ज्योतिर्लिंग और शिरडी की यात्रा का ले आनंद,  IRCTC लेकर आया है शानदार टूर पैकेज 


बता दें कि पिछले कई दिनों से सरकार टेंडर प्रक्रिया भी ठीक तरीके से पूरी नहीं कर पाई है. ऐसे में प्रदेश की जनता को सरकार समय पर पानी पिलाने का काम नहीं कर रही है.  वही राजस्थान में जब भीषण गर्मी का दौर  शुरू होगा तो फिर से  जनता पानी के लिए त्राहि-त्राहि करती नजर आएगी. और राज्य सरकार अपने खोखले वादे उन्हें सुनाएगी. .


यह भी पढ़ेंः झुंझुनूं दौरे पर DGP उमेश मिश्रा ने थपथपाई ASP मृदुल कछावा की पीठ,वज्र प्रहार अभियान पर दी शाबाशी