Rare Green Comet : एक फरवरी को 50 हजार साल बाद आ रहा है हरा धूमकेतु, जानें कहां दिखेगा
Rare Green Comet : एक फरवरी का दिन खास रहने वाला है. क्योंकि एक हरा धूमकेतु पृथ्वी के पास से गुजरेगा. ये धूमकेतु कुछ वक्त पहले ही खोजा गया था. जिसे 1 फरवरी 2023 के दिन बाइनाकुलर या टेलीस्कोप के साथ ही नंगी आखों से भी देखा जा सकेगा.
Rare Green Comet : एक फरवरी का दिन खास रहने वाला है. क्योंकि एक हरा धूमकेतु पृथ्वी के पास से गुजरेगा. ये धूमकेतु कुछ वक्त पहले ही खोजा गया था. जिसे 1 फरवरी 2023 के दिन बाइनाकुलर या टेलीस्कोप के साथ ही नंगी आखों से भी देखा जा सकेगा.
ये हरा धूमकेतु सूरज का चक्कर 50 हजार साल में पूरा करने वाला है. 12 जनवरी को ये सूरज के बहुत पास था और अब एक फरवरी को पृथ्वी के पास से गुजरने वाला है. पिछली बार ये पृथ्वी के 4.2 करोड़ किमी आसमान से गुजरा था वो वक्त पुरा पाषाण काल का था.
राजस्थान में चाय की चुस्की के बाद लोग खा रहें कुल्हड़, आप भी टेस्ट करेंगे ?
खगोलविदों ने बताया है कि पुरा पाषाण काल में हम होमो सेपिंयस ने इस हरे चमकीले तारे को देखा था और अब 1 फरवरी को देखने जा रहे हैं. वैज्ञानिकों ने इस हरे धूमकेतु को सी/2022 ई-3 (जेडटीएफ) नाम दिया है.
बर्फ और धूल से बने और हरे रंग वाले धूमकेतु का व्यास एक किमी के करीब बताया जा रहा है. जो रात में एक सफेद लपट जैसा दिखायी देगा. लेकिन इस धूमकेतु का हरा रंग इसे दुलर्भ बनाता है. जो पृथ्वी से 2.7 करोड़ मील की दूरी से गुजरेगा.
एक्सपर्ट्स ने कहा कि हरा धूमकेतु 1 और 2 फरवरी को रात में आसमान में सबसे चमकीले तारे की तरह दिखायी देगा. जो उत्तरी और दक्षिणी गोलार्ध से अपने निकटतम बिंदु (केवल 28 मिलियन मील दूर) पर दिखाई देगा.
Horoscope 31 January : मिथुन राशि वालों को मिलेगा मंहगा सरप्राइज़, कर्क-वृश्चिक को मिलेगी गुड न्यूज