जयपुर न्यूज: आरएएस भर्ती 2023 मुख्य परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने को लेकर आरएएस अभ्यर्थियों ने सीएम भजन लाल शर्मा को ज्ञापन सौंपा है. आरएएस अभ्यर्थी कुलदीप सिंह चारण ने बताया कि आरएएस मुख्य परीक्षा के लिए आगामी 27-28 जनवरी को तारीख तय की गई है. अभ्यर्थियों को तैयारी के लिए परीक्षा को 2-3 महीने आगे बढ़ाया जाना चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि भाजपा ने भर्तियों में पारदशिर्ता की बात कही थी लेकिन अभी आरपीएससी की प्रिंटिंग प्रेस और पेपर बनाने वाले एक्सपर्ट वहीं जो पिछली सरकार में थे. वह अभी संदेह के घेरे में हैं.


इसके साथ ही युवाओं ने ज्ञापन में बताया कि आरपीएससी के वर्तमान अध्यक्ष के कार्यकाल में कई भर्तियों के पेपर आउट हुए थे. इनका अगस्त 2024 में कार्यकाल पूरा हो रहा है. उससे पहले वह आरएएस मेंस और इंटरव्यू करवाना चाहते हैं जो अभ्यर्थियों के मन में संदेह पैदा करता है. इसके साथ ही इस परीक्षा में शामिल होने वाले ज्यादातर अभ्यर्थी सरकारी सेवा से हैं. जिनको चुनावी ड्यूटी में लगा दिया गया था. जिससे उन्हें तैयारी का मौका नहीं मिला. मेंस परीक्षा के लिए अब तक का सबसे कम समय दिया गया है.


युवाओं ने कहा कि आयोग की ओर से जारी की गई प्रारंभिक परीक्षा की उत्तरकुंजी में कई कमियां है. जिसको लेकर हाईकोर्ट में चुनौती दी जा चुकी है. न्यायालय में चल रहे वाद के कारण अभ्यर्थियों में उहापोह ((द्वंद्व की स्थिति)) की स्थिति बनी हुई है. अथ्यर्थियों को आर्थिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अभ्यर्थियों की मांग पर इस परीक्षा को आगे बढ़ाने से अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी.


ये भी पढ़ें-


Sukhdev Singh Gogamedi Murder: सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपियों का कराया गया एसएमएस अस्पताल में मेडिकल


राजस्थान: गैंगस्टर आनंदपाल के भाई सहित चाचा को कोर्ट ने सुनाई दो-दो साल की सजा