RAS officers Transfer: 165 RAS अधिकारियों के तबादले हुए हैं. अजमेर के दोनों अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं. एएसपी सिटी अब दुर्गसिंह राजपुरोहित होंगे. वहीं दीपक कुमार एएसपी ग्रामीण होंगे. गजेंद्र सिंह राठौड़ एडीएम सिटी होंगे. ज्योति ककवानी की सालों बाद अजमेर वापसी हुई है. ज्योति अजमेर जिला रसद अधिकारी होंगी. कैलाश चंद शर्मा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा 236 ASP स्तर के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. बड़े पैमाने में कई जिले, एसीबी, जयपुर–जोधपुर कमिश्नरेट एटीएस/एसओजी सहित अन्य स्थानों पर तबादले किए गए गए है. गृह विभाग ने तबादला सूची जारी कर दी है. संयुक्त शासन सचिव गृह कश्मी कौर ने तबादला सूची जारी की है. काफी लंबे समय से ASP स्तर के अधिकारियों को तबादला सूची का इंतजार किया जा रहा था.


165 RAS अधिकारियों के तबादलों की लिस्ट


ममता कुमारी तिवारी-रजिस्ट्रार, कोटा विश्वविद्यालय कोटा


नसीम खान-CEO, राजस्थान वक्फ बोर्ड, जयपुर


अनिल कुमार पुनिया-CEO, जिला परिषद चितौड़गढ़


डॉ.प्रभा व्यास-उपस्थापक अधिकारी, विभागीय जांच


ज्योति ककवानी-जिला रसद अधिकारी, अजमेर


महिपाल कुमार-CEO,नाथद्वारा टेम्पल बोर्ड, नाथद्वारा


मुकेश कुमार कलाल- उपसचिव, राज्यपाल जयपुर


अशोक कुमार मीणा- शासन उपसचिव,कृषि विभाग


सावन चायल-शासन उप सचिव आयुर्वेद विभाग


जितेंद्र ओझा-विशेषाधिकारी, नगर विकास न्यास उदयपुर


बलदेवाराम धोजक-भू प्रबंधन अधिकारी, सीकर


राकेश गुप्ता प्रथम-अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) आबकारी विभाग कोटा


कृष्ण कन्हैया गोयल-अतिरिक्त निदेशक,एनसीसी जयपुर


रामानंद शर्मा- शासन उपसचिव, राजस्व विभाग जयपुर


जगदीश प्रसाद गौड़- उपायुक्त, अजमेर विकास प्राधिकरण अजमेर


कुंतल बिश्नोई- संयुक्त निदेशक, कॉलेज शिक्षा जयपुर


उम्मेद सिंह रतनू- एडीएम (शहर)बीकानेर


परसाराम- सीईओ, जिला परिषद प्रतापगढ़


गरिमा लाटा-उपमहानिरीक्षक, मुद्रांक एवं पंजीयन विभाग जयपुर


देवीका तोमर-जिला आबकारी अधिकारी, जयपुर


शिवपाल जाट-सीईओ, जिला परिषद भीलवाड़ा


संदीप कुमार उपखंड अधिकारी पदमपुर