RBI का रेपो रेट पर बड़ा फैसला, अब लोन लेना हुआ और महंगा
अब रेपो रेट बढ़कर 5.40 फीसदी हो गई है. आम रिजर्व बैंक के गर्वनर शक्तिकांत दास मॉनटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक में लिए गए फैसले के बारे में जानकारी दी.
Jaipur: प्रदेश के लाखों कर्जदारों की ईएमआई फिर से बढ़ने जा रही है. कलेंडर वर्ष में तीसरी बार कर्ज पर ब्याज दर का बोझ बढ़ने जा रहा है. आज मोद्रिक नीति की समीक्षा के बाद आरबीआई ने रेपो रेट में पाइंट पचास फीसद का इजाफा किया है.
अब रेपो रेट बढ़कर 5.40 फीसदी हो गई है. आम रिजर्व बैंक के गर्वनर शक्तिकांत दास मॉनटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक में लिए गए फैसले के बारे में जानकारी दी. महंगाई कंट्रोल करने को लेकर आरबीआई के सख्त फैसलों में से एक माना जा रहा है.
आरबीआई द्वारा रेपो रेटे में इस इजाफे के साथ ही यह अगस्त 2019 के बाद सबसे अधिक हो गई है. इस तरह रेपो रेट अब कोरोना महामारी से पहले के स्तर पर पहुंच गई है. आरबीआई ने वित्त वर्ष 2023 के लिए देश के सकल घरेल उत्पाद के ग्रोथ अनुमान को 7.2 फीसदी पर बरकरार रखा है. आरबीआई गवर्नर ने कहा कि मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी और बैंक रेट्स को 5.15 फीसदी से बढ़ाकर 5.65 फीसदी किया गया है.
आरबीआई की तरफ रेपो रेट बढ़ाने का असर राजस्थान सहितद देशभर के बैंकिंग और फाइनेंशियल उभोक्ताओं पर पड़ेगा. रेपो रेट बढ़ने से बैंकों की तरफ से ग्राहकों को दिया जाना वाला कर्ज महंगा हो जाएगा. ब्याज दर बढ़ने का असर ईएमआई पर होगा. ग्राहकों की पहले के मुकाबले ईएमआई बढ़ जाएगी. इससे होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन की ब्याज दर बढ़ जाएगी, इससे आपकी ईएमआई पर सीधा असर पड़ेगा.
यह पड़ेगा असर
प्रति 1 लाख रुपये कर्ज पर बढ़ेगा 22 से 33 रुपये का पड़ेगा अतिरिक्त भार
10 लाख औसत होमलोन लेने वाले उपभोक्ता की EMI पर प्रतिमाह 300 से 350 रुपये का बोझ
20 लाख रुपये का औसत कर्जदाता पर 550 से 700 रुपये प्रतिमाह का बोझ
30 लाख रुपये आवास कर्ज लेने वाले उपभोक्ता की प्रतिमाह बढ़ेगी 900 से 950 रुपये से अधिक की EMI
जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
क्यों IAS टीना डाबी इंस्टा पर कह रही 'मारे हिवड़ा में नाचे मोर'? वायरल हुई कुछ खास फोटोज
जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी ने शेयर की ऐसी तस्वीरें, लोगों ने की 'दिलों' की बौछार