RBSE 10th Board Result 2023: सीकर-झुंझुनू में सबसे ज्यादा बच्चे हुए पास, कोटा में हुए सबसे ज्यादा फेल, देखें राजस्थान के 33 जिलों का हाल
राजस्थान बोर्ड ने 10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का दसवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है सभी छात्र छात्राएं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं इस साल झुंझुनू और सीकर का दबदबा रहा जबकि कोचिंग नगरी कोटा बिछड़ गया। मैं अनीश शेखर हूं राजस्
राजस्थान बोर्ड ने 10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का दसवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है सभी छात्र छात्राएं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं इस साल झुंझुनू और सीकर का दबदबा रहा जबकि कोचिंग नगरी कोटा बिछड़ गया।
मैं अनीश शेखर हूं राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन अजमेर के दसवीं के परिणाम में झुंझुनू सीकर जोधपुर उदयपुर टॉपर जिलों में रहे जबकि आदिवासी अंचल के डूंगरपुर नेवी अच्छा परफॉर्म किया वही जयपुर चूरू बाड़मेर बांसवाड़ा अलवर झालावाड़ श्रीगंगानगर टॉप और 200 जैसे जिलों ने भी अच्छा परिणाम दिया जबकि सबसे खराब परिणाम कोचिंग नगरी के नाम से प्रसिद्ध कोटा का रहा इसके अलावा अजमेर बूंदी चित्तौड़गढ़ झालावाड़ धौलपुर 12 जैसे जिलों के परिणाम एवरेज रहे.
जिला कितने पास हुए
अजमेर 87.58% प्रतिशत
अलवर 93.32% प्रतिशत
बांसवाड़ा 90.73% प्रतिशत
बाड़मेर 92.45% प्रतिशत
भरतपुर 89.84% प्रतिशत
भीलवाड़ा 89.05% प्रतिशत
बीकानेर 89.90% प्रतिशत
बूंदी 86.04% प्रतिशत
चित्तौड़गढ़ 88.82% प्रतिशत
चूरू 90.29% प्रतिशत
डूंगरपुर 92.76% प्रतिशत
जयपुर 92.30% प्रतिशत
जैसलमेर 89.30% प्रतिशत
जालोर 92.70% प्रतिशत
झुंझुनू 95.70% प्रतिशत
झालावाड़ 84.50% प्रतिशत
जोधपुर 94.63% प्रतिशत
कोटा 79.48% प्रतिशत
नागौर 95.04% प्रतिशत
पाली 88.31% प्रतिशत
सवाई माधोपुर 87.24% प्रतिशत
सीकरी 95.63% प्रतिशत
सिरोही 88.23% प्रतिशत
श्री गंगानगर 90.96% प्रतिशत
टोंक 91.17% प्रतिशत
उदयपुर 85.73% प्रतिशत
धौलपुर 82.26 प्रतिशत
दौसा 92.20 प्रतिशत
बारां 82.55 प्रतिशत
राजसमंद 90.08 प्रतिशत
टॉपर का नाम मार्क्स सुरक्षित
हितेश कुमार शर्मा 99.33%
कौशल कुमार 99.17%
कोमल 98.83%
कौस्तुभ अग्रवाल 98.50%
शाहीन अफरोज 98.50%
माध्यमिक एवं माध्यमिक व्यावसायिक शिक्षा परीक्षा का परिणाम 90.49 प्रतिशत रहा है.इन दोनों परीक्षाओं में 10 लाख 41 हजार 373 विद्यार्थी प्रविष्ट हुए, इनमें 5 लाख 58 हजार 853 लड़के और 4 लाख 82 हजार 520 लड़कियां शामिल है.उत्तीर्ण विद्यार्थियों में 5 लाख 1 हजार 752 लड़के और 4 लाख 40 हजार 608 लड़कियां शामिल है, इस प्रकार लड़कियों की सफलता का प्रतिशत 91.31 एवं लड़कों का 89.78 प्रतिशत रहा.इसी प्रकार प्रवेशिका परीक्षा का कुल परिणाम 75.05 प्रतिशत रहा है, इसमें लड़कियों की सफलता का प्रतिशत 78.33 प्रतिशत एवं लड़कों का 71.42 प्रतिशत है.
यह भी पढ़ेंः
जून में जन्में लोग होते हैं बहुत लकी, जानिए कैसी होती है Personality