Rajasthan Board 12th Result 2022: 2.59 छात्र-छात्राओं का इंतजार अब खत्म हो गया है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की 12वीं का विज्ञान वर्ग और वाणिज्य वर्ग का रिजल्ट जारी हो गया है. इस साल विज्ञान वर्ग में 232005 और वाणिज्य वर्ग में 27339 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे. परीक्षा में बैठे छात्र राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. 26 अप्रैल को 12वीं की परीक्षाएं हुई थी. हालांकि आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: RBSE 12th Result 2022 Live Update: राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट, rajresults.nic.in पर करें चेक


विज्ञान वर्ग का परिणाम 96.53% रहा. वहीं, कॉमर्स वर्ग का  97.53 % रहा. बोर्ड प्रशासक एलएन मंत्री ने परिणाम जारी किया है. वाणिज्य वर्ग में 27325 छात्रों का पंजीकरण हुआ था. 27013 छात्रों ने परीक्षा दी थी. 26346 छात्र पास हुए हैं. वाणिज्य वर्ग में परिणाम 97.53 प्रतिशत रहा है. परीक्षा में 16875 छात्र पास हुए हैं और 9471 छात्राएं पास हुई हैं.