RBSE rajasthan board 12th arts Result: आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 12वीं कला वर्ग का परिणाम जारी कर दिया गया है.यहां भी लड़कियों ने सफलता का ताज अपने नाम किया है. आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला जयपुर शिक्षा संकुल से 12वीं कला वर्ग का रिजल्ट जारी किए हैं. 12वी के परिणाम में प्रदेश की बालिकाओं ने फिर से बाजी मारी है.मंत्री बीडी कल्ला ने बताया कि 12वी आर्ट्स में राजस्थान में कुल 7 लाख 19743 बच्चे रजिस्टर्ड थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 3 लाख 26 हजार 413 स्टूडेंट फर्स्ट डिवीजन
इनमें से 3 लाख 26 हजार 413 स्टूडेंट फर्स्ट डिवीजन, 2 लाख 69 हजार 154 स्टूडेंट्स सेकंड डिविजन, जबकि 55 हजार 855 स्टूडेंट थर्ड डिवीजन पास हुए हैं.16 हजार 838 स्टूडेंट सप्लीमेंट्री आए हैं.परीक्षा में 3 लाख 51 हजार 396 लड़के जबकि 3 लाख 50 हजार 599 लड़कियां परीक्षा में शामिल हुई थी.


9486 लड़के सप्लीमेंट्री 
इस बार 1,36,135 लड़के फर्स्ट डिवीजन, 1,50,529 सेकंड डिवीजन जबकि 32,970 लड़के थर्ड डिवीजन पास हुए हैं. जबकि 9486 लड़के सप्लीमेंट्री आए है.मंत्री कल्ला ने बताया कि इस बार 1,36,135 लड़के फर्स्ट डिवीजन, 1,50,529 सेकंड डिवीजन जबकि 32,970 लड़के थर्ड डिवीजन पास हुए हैं. जबकि 9486 लड़के सप्लीमेंट्री आए है.साथ ही मंत्री बीडी कल्ला ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है.


ये भी पढ़ें- RBSE Rajasthan Board 12th arts Result 2023: आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स के नतीजे जारी, कुल 92.35 फीसदी बच्चे पास