Rajasthan Weather Update : जून महीने से ही प्रदेश में इंद्रदेव मेहरबान हो रहे है. पहले बिपरजॉय तूफान फिर प्री मानसून उसके बाद 25 जून से मानसून का प्रदेश में प्रवेश. इस साल जून महीने में कुल 156.9MM बरसात दर्ज की गई. जो कि औसत से185 प्रतिशत अधिक है. इस साल जून महीने की बरसात ने पिछले कई सालों से रिकॉर्ड तोड़ दिए. 122 वर्ष पहले साल 1901 से सर्वाधिक बरसात का रिकॉर्ड टुटा है. उसके बाद वर्ष 1996 के जून महीने में 122.8 MM बरसात दर्ज की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल जून महीने के दौरान पूर्वी राजस्थान में औसत से 118 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई. वहीं पश्चिमी राजस्थान में औसत से 287 प्रतिशत अधिक बरसात दर्ज की गई. अरब सागर से उठे अति भीषण चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण राजस्थान 16 से 20 जून के दौरान राज्य के दक्षिणी भागों जालौर पाली बाड़मेर राजसमंद सिरोही और अजमेर जिले में भारी बारिश और कहीं-कहीं अत्यधिक भारी बारिश दर्ज की गई.


इन जिलों में हुई सबसे अधिक बारिश


इस दौरान जालौर जिले में 400.5 मिली मीटर बारिश दर्ज हुई, जो पूरे मानसून सत्र से 95.6 प्रतिशत रही. जून माह के दौरान पूर्वी राजस्थान में औसत से 118 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई वहीं पश्चिमी राजस्थान में औसत से 287 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज हुई. इस साल जून माह में सर्वाधिक बरसात सिरोही ज़िले में 525.9 MM दर्ज की गई जो की सामान्य से 75.6 प्रतिशत अधिक रही. दूसरे स्थान पर जालौर ज़िले में 441.6MM दर्ज की गई जो सामान्य से 40.3 प्रतिशत अधिक रही. तीसरे नंबर पर पाली ज़िला रहा यहाँ 425.4 MM दर्ज की गई जो सामान्य से 51.9 प्रतिशत अधिक रही. चौथे स्थान पर राजसमंद ज़िले में 365.3 MM दर्ज की गई जो की सामान्य से 70.3 प्रतिशत अधिक दर्ज की गई.


यहां भी जमकर बरसे मेघराज


इसी के साथ बाड़मेर जिले में जून माह में 244.9MM बरसात दर्ज की गई जो की सामान्य से 33.7 प्रतिशत अधिक देखी गई. अजमेर ज़िले में 229.4MM बरसात दर्ज की गई जो की सामान्य से 52.1 प्रतिशत अधिक रही. वहीं भीलवाड़ा जिले में 223.9MM बारिश दर्ज की गई जो की सामान्य से 64.6 प्रतिशत अधिक हुई.


इसी के साथ जैसलमेर जिले में सबसे कम बारिश 52.5MM दर्ज की गई जो की सामान्य से 24.6 प्रतिशत अधिक रही. धूमा के दौरान झालावाड़ को छोड़कर सभी जिलों में सामान्य सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई. इस वर्ष राज्य में मानसून का प्रवेश औसत समय 25 जून को हुआ, और तेजी से आगे बढ़ते हुए राज्य के पश्चिमी भागों को तय समय से 6 दिन पहले कवर कर लिया. जिससे प्रदेश के सभी जिलों में बारिश दर्ज की गई.


ये भी पढ़ें- 


ICAI CA Inter Results 2023: आईसीएआई सीए इंटर का रिजल्ट जल्द होने वाला है जारी,ऐसे देखें अपना स्कोर कार्ड


VastuTips : आपके बाथरूम में पड़े टूटे बाल, वास्तु के हिसाब से बेहद खतरनाक