Jaipur: राजस्थान पुलिस विभाग (Rajasthan Police Department) में कॉन्स्टेबल के  4438 पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू की गई है. आवेदन की आखिरी तारीख 3 दिसंबर 2021 है, जिन्होंने भी अब तक एप्लीकेशन फॉर्म नहीं भरा है, वे राजस्थान सरकार की वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. 
 
राजस्थान पुलिस विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के लिए 10 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई थी. जिला पुलिस कांस्टेबल (District Police Constable) भर्ती के लिए 12 वीं पास होना आवश्यक है. वहीं, आरएसी और एमबीसी बटालियन (बैंड सहित ) कांस्टेबल पद के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस दूरसंचार पद के लिए मैथ्स और फिजिक्स के साथ साइंस में 12वीं पास होना आवश्यक है. कांस्टेबल ड्राइवर पद के लिए एक साल पहले का बना ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है. बता दें कि उम्मदीवारों का सिलेक्शन रिटन एग्जाम, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा.