REET 2024 Online Registration: राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (REET) के लिए  आज, 16 दिसंबर 2024 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक अभ्यर्थी 15 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थियों को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. आइए आपको फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया विस्तार से बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


कितना है आवेदन शुल्क ?
राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (REET) लेवल-1 प्राइमरी और लेवल -2 जूनियर लेवल के लिए है. लेवल -1 और लेवल -2 परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 550 रुपये एप्लिकेशन फीस देनी होगी. वहीं दोनों लेवल की परीक्षा के लिए 750 रुपये एप्लिकेशन फीस देना होगा.



फॉर्म भरने का सही तरीका क्या है?
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (आरईईटी) में आवेदन करने लिए लिए सबसे पहले राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद पेज पर दिख रहे REET-2024 लिंक पर क्लिक करें. अब आपके सामने फॉर्म भरने के 6 स्टेप खुलेंगे. सबसे Generate challan ऑपशन पर क्लिक कर आवेदन शुल्क भरें. इसके बाद Fill Application Form के लिंक पर क्लिक करें. अब अपनी योग्यतानुसार लेवल-1/लेवल-2 या दोनों पेपर के लिए कैटेगरी चुनें. फिर मांगी गई डिटेल्स भरकर क्लिक करें. अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको ध्यानपूर्वक सभी जानकारी डालनी है. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट निकाल लें.



फॉर्म भरते समय न करें ये गलतियां
रीट फॉर्म 2024 में आवेदन फॉर्म भरते समय कुछ बातों का विशेष ख्याल रखें. फॉर्म में भाषा-1, भाषा-2 एवं विशिष्टता विषय लेवल-2 अथवा दोनों लेवल के लिए ध्यान से ऑप्शन का चयन करें. क्योंकि फॉर्म भरने के बाद आप इसमें कोई बदलाव नहीं कर सकते हैं. फॉर्म भरने के बाद सबमिट करने से पहले एक बाद दोबारा उसे चेक जरूर कर लें. शैक्षिक योग्यता बिल्कुल सही भरें. भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंट निकालना न भूलें.



ये भी पढ़ें- PM मोदी कल कई प्रकार की सौगातें राजस्थान को देने वाले हैं- CM भजनलाल शर्मा



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!