REET 2024: राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (रीट 2024) का नॉटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने बताया है कि रीट परीक्षा 27 फरवरी 2025 को होगी. जबकि REET 2024 का आवेदन 16 दिसंबर 2024 से बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajduboard.rajasthan.gov.in पर शुरू हो चुका है. वहीं अब इससे जुड़े कुछ अहम निर्देश जारी किए गए हैं. अप्लाई करने से पहले जरूर देखें.


जानकारी के मुताबिक एक बार आवेदन ऑनलाइन सबमिट हो जाने के बाद, उम्मीदवार किसी तरह का कोई बदलाव करना नहीं कर सकेंगे.  इसलिए, कैंडिडेट्स को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके द्वारा आवेदन पत्र में दी गई सभी जानकारी सही हो.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


मीडिया रिपोर्ट के मपताबिक अब तक रीट परीक्षा के लिए कुल 5,957 आवेदन किए जा चुके हैं, जिनमें से 1,722 उम्मीदवारों ने लेवल एक और 4,235 ने लेवल दो के लिए परीक्षा फॉर्म भरकर जमा किया है. इसके अतिरिक्त, दोनों लेवल के लिए 125 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.


 

उम्मीदवारों को लेवल एक या दो के लिए 550  रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा. हालांकि जिसको दोनों लेवल के लिए आवेदन करना हैं, उन्हें 750 रुपये का का शुल्क देना होगा. परीक्षा के लिए 15 जनवरी 2025 तक अप्लाई किया जा सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी पोर्टल पर विजिट करें.

 

राजस्थान अध्यापक पात्रता की परीक्षा 27 फरवरी 2025 को होगी.  परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक सम्पन्न होगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 19 फरवरी, 2025 को शाम 4 बजे ऑनलाइन अपलोड कर दिए जाएंगे.

 

सभी अभ्यार्थी पोर्टल पर जाकर अपना प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकेंगे. प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट एग्जाम के लिए लेकर जाना होगा. वहीं प्रवेश पत्र के साथ-साथ उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एक वैलिड फोटोआईडी कार्ड भी लेकर पहुंचना होगा. इसके तहत, कैंडिडेट्स आधार कार्ड, वोटरआईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई भी दस्तावेज ले जा सकता है.