New Year 2022 में राहत भरी खबर, अब इतने का मिलेगा Commercial Gas Cylinder
Commercial Gas Cylinder Price: साल 2021 में महंगाई की मार झेल रहे आमजन के लिए नए साल (New Year 2022) की शुरुआत थोड़ी राहत भरी रही.
Jaipur: साल 2021 में महंगाई की मार झेल रहे आमजन के लिए नए साल (New Year 2022) की शुरुआत थोड़ी राहत भरी रही. पेट्रोलियम-गैस कंपनियों ने आज कॉमर्शियल उपयोग के गैस सिलेण्डर की कीमतों (Commercial Gas Cylinder Price) में 102.50 रुपये की कमी की है. कंपनियों के इस निर्णय के बाद आज से कॉमर्शियल उपयोग का 19 किलोग्राम का गैस सिलेण्डर 2013.50 रुपये में मिलेगा.
यह भी पढ़ें- New Year 2022 में उपभोक्ता-व्यापारियों को बड़ी राहत, आज से कपड़े नहीं होंगे महंगे
एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन ऑफ राजस्थान (LPG Distributors Federation of Rajasthan) के महासचिव कार्तिकेय गौड ने बताया की तेल कंपनियों (Oil companies) ने केवल कामर्शियल सिलेंडर की कीमतों में ही बदलाव किया है. घरेलू गैस सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. घरेलु उपभोक्ता को अब भी 14.2 किग्रा का गैस सिलेण्डर बिना सब्सिडी 903.50 रुपये में मिल रहा है.
यह भी पढ़ें- New Year 2022: नए साल का आगाज, CM Gehlot और Sachin Pilot ने दी शुभकामनाएं
पिछले साल एक दिसंबर को कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेण्डर की कीमतों में 101 रुपए प्रति सिलेण्डर का इजाफा किया था. उन्होंने बताया कि वर्तमान में हर रोज जयपुर (Jaipur News) में 30 से 40 हजार सिलेण्डर की खपत होती है. ऐसे में रेस्टोरेंट संचालकों, खुले जगह थड़ी-ठेले लगाकर नाश्ता बेचने, चाय बेचने वालों के लिए थोड़ी राहत हैं. इधर गैस की कीमतों में कमी का असर मकर संक्राति बाद सावों के सीजन पर देखने को मिलेगा. संक्रांति बाद सावे फिर से शुरू होंगे और प्रदेश में शादी-समारोह के आयोजन होंगे. इन शादी समारोह में भी बड़ी संख्या में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder) की खपत होगी. इसके अलावा मकर संक्रांति पर मिठाईयां भी बाजार में बनती है, ऐसे में हलवाईयों को भी इसका फायदा होगा.