नए साल (New Year 2022) से पहले केंद्र सरकार ने आम उपभोक्ताओं और व्यापारियों को राहत दी है.
Trending Photos
Jaipur: नए साल (New Year 2022) से पहले केंद्र सरकार ने आम उपभोक्ताओं और व्यापारियों को राहत दी है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman News) की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल (GST Council) की बैठक में 1 जनवरी से कपड़ों पर प्रस्तावित जीएसटी वृद्धि को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update 2022: नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना, कई जिलों में हो सकती है बारिश
इसका राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार महासंघ (Rajasthan Foods Trade Federation), जयपुर व्यापार महासंघ (Jaipur Trade Federation) और फोर्टी समेत व्यापारिक संगठनों ने स्वागत किया है. बैठक के बाद वित्त मंत्री ने कहा कि टेक्सटाइल की GST रेट को रिव्यू के लिए रेशनलाइजेशन कमेटी के पास भेजा जाएगा. यह कमेटी फरवरी में अपनी रिपोर्ट देगी. इसके बाद फरवरी या मार्च में कमेटी की रिपोर्ट पर चर्चा होगी. कपड़ों पर जीएसटी स्थगित करने के फैसले का राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि निर्णय स्थगित करने की बजाय रद्द कर देना चाहिए, क्योंकि बड़ी संख्या में छोटे-छोटे कामगारों एमएसएमई इकाइयों के जरिए रोजगार मिला हुआ है. रोटी, कपड़ा, मकान महंगा नहीं होना चाहिए.
यह भी पढ़ें- New Year 2022: नए साल का आगाज, CM Gehlot और Sachin Pilot ने दी शुभकामनाएं
फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने भी निर्णय का स्वागत किया है. अग्रवाल का कहना है कि कपड़ों पर जीएसटी वृद्धि तर्क संगत नहीं थी. इस अधिसूचना को पूरी तरह रद्द किया जाना चाहिए. जूतों पर भी जीएसटी नहीं बढ़ानी चाहिए.