Jaipur: पूरे देश की अगर बात की जाए तो राजस्थान एकमात्र राज्य है, जहां सरकारी नौकरियों की बंपर सौगात बेरोजगारों को मिली है, कोई भी सरकारी महकमा ऐसा नहीं है, जहां सरकारी नौकरियों की सौगात ना मिली हो. प्रदेश सरकार युवाओं को समय पर रोजगार उपलब्ध करवाने की हरंसभव प्रयास में जुटी है. लेकिन दूसरी ओर अधिकारियों की लापरवारी इन भर्तियों पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 2 सितम्बर से लेकर 21 अक्टूबर तक 5 बड़ी भर्ती परीक्षाओं का परिणाम जारी किया गया है. लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी आज तक प्रदेश के सैंकड़ों बेरोजगार दस्तावेज सत्यापन की तिथि कार्यक्रम का इंतजार कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

5 भर्तियों के 7 हजार 257 पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन का कर रहे इंतजार


1-  प्रयोगशाला सहायक भर्ती में कुल 1019 पदों पर आयोजित हुई भर्ती परीक्षा में विज्ञान विषय के 817 पद, भूगोल के 169 पद, होम साइंस के 33 पद पर भूगोल एवं होम साइंस का परिणाम 2 सितंबर व विज्ञान का 29 सितंबर को परिणाम जारी किया जा चुका है,अभी तक दस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है.


2-  43 पदों पर आयोजित हुई कनिष्ठ अनुदेशक ( कार्यशाला गणना एवं विज्ञान ) सीधी भर्ती 2018 परीक्षा परिणाम 14 अक्टूबर 2022 को जारी हुआ. पर अभी तक दस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम जारी नहीं.
3- 189 पदों पर कनिष्ठ अभियंता से सीधी भर्ती परीक्षा 2022 (कृषि विभाग) भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसका परिणाम 14 अक्टूबर को जारी किया गया. अभी तक दस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम जारी नहीं.
4- 460 पदों पर आयोजित पुस्तकालयाध्यक्ष सीधी भर्ती परीक्षा 2022 आयोजित हुई, जिसका परिणाम 14 अक्टूबर को जारी किया गया.अभी तक दस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम जारी नहीं.
5- 5 हजार 546 पदों पर शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती 2022 का परिणाम 21 अक्टूबर को जारी  किया गया.अभी तक दस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम जारी नहीं


राजस्थान युवा बेरोजगार महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष राधे मीणा ने बताया कि " 5 भर्ती परीक्षाओं का परिणाम जारी तो कर दिया गया है,लेकिन अभी तक बोर्ड ने इन भर्तियों का दस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम जारी नहीं किया गया. इसलिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से गुहार है की जल्द से जल्द दस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम जारी करते हुए जल्द से जल्द इन पांचों भर्तियों में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाए."


ये भी पढ़ें- Rajasthan BSTC Result 2022: आज घोषित किया जाएगा राजस्थान प्री डीएलएड का रिजल्ट, panjiyakpredeled.in यहां देखें