रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान होंगे नए CDS, बिपिन रावत के निधन के बाद से खाली था पद
रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान देश के नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) होंगे. अनिल चौहान देश के दूसरे सीडीएस होंगे. जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद से यह पद खाली था. केंद्र सरकार ने रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को सीडीएस नियुक्त किया है.
जयपुर/दिल्ली: रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान देश के नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) होंगे. अनिल चौहान देश के दूसरे सीडीएस होंगे. जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद से यह पद खाली था. केंद्र सरकार ने रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को सीडीएस नियुक्त किया है. वे सैन्य मामलों के विभाग के सचिव का काम भी देखेंगे.
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान 2019 में पूर्वी कमान के ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ भी रह चुके हैं. भारतीय सेना के DGMO रह चुके हैं. लेफ्टिनेंट जनरल चौहान 1981 से 2021 तक सेना में अलग-अलग पदों पर सेवा दे चुके हैं. उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल मिल चुके हैं. दिसंबर 2019 में जनरल बिपिन रावत देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त हुए थे.
हेलिकॉप्टर क्रैश में हुआ था जनरल बिपिन रावत का निधन
पिछले साल 1 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में जनरल विपिन रावत का हेलिकॉप्टर Mi-17 V5 क्रैश हो गया था. इसमें बिपिन रावत उनकी पत्नी समेत 14 लोगों की मौत हो गई थी. तब से यह पद खाली था. सरकार ने बुधवार को नए सीडीएस के नाम का ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें: खुशखबरी: राशन कार्डधारकों को दिसंबर तक मिलेगा फ्री अनाज, मोदी कैबिनेट ने लगाई मुहर
क्या होता है चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS)?
-देश का चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, इंडियन आर्म्ड फोर्सेज का मिलिट्री प्रमुख और इंडियन आर्म्ड फोर्सेज की चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी का चेयरमैन होता है. चीफ ऑफ डिफेंस चार-स्टार जनरल होता है. सीडीएस रक्षा मंत्रालय द्वारा बनाए गए नए विभाग डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री अफेयर्स का प्रमुख होता है.
-सीडीएस की नियुक्ति आर्म्ड फोर्सेज के बीच आवश्यक तालमेल बैठाने के लिए हुई है. इसके अलावा संसाधनों की बर्बादी और निर्णय लेने में होने वाली देरी को खत्म करने में भी सीडीएस की अहम भूमिका है.
-रक्षा मंत्रालय में पहले से ही चार विभाग थे- डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस, डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस प्रोडक्शन, डिपार्टमेंट ऑफ एक्स सर्विसमेन वेलफेयर और डीआरडीओ, अब पांचवें नए विभाग, डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री अफेयर्स का प्रमुख चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ को बनाया गया है.
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की भूमिका?
-CDS, तीनों सेनाओं से जुड़े मामलों में रक्षा मंत्रालय के सलाहकार के तौर पर काम करता है, लेकिन वह तीनों में से किसी सेना का प्रमुख नहीं होता है, बल्कि इसके लिए इन तीनों सेनाओं के प्रमुख ही अपनी-अपनी सेना की कमान संभालते हैं.
-भारत परमाणु हथियारों से संपन्न देश है, CDS न्यूक्लियर कमांड अथॉरिटी के लिए सैन्य सलाहकार के तौर पर भी काम करता है, इस कमांड का अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है.
- CDS का काम अनुमानित बजट के आधार पर तीनों सेवाओं की लॉजिस्टिक्स के साथ-साथ कैपिटल एक्विजिशन की जरूरतों को सुव्यवस्थित करने में मदद करना है.