REET level 2 का संशोधित परिणाम होगा जारी, 7 लाख अभ्यर्थियों का रिजल्ट होगा प्रभावित
प्रश्नों में गड़बड़ी होने के कारण अब रीट लेवल-2 (REET Level 2) का संशोधित रिजल्ट जारी होगा.
Jaipur: रीट-2021 रिजल्ट (REET Exam 2021 Result) को लेकर विवादों में छाया हुआ है. प्रश्नों में गड़बड़ी होने के कारण अब रीट लेवल-2 (REET Level 2) का संशोधित रिजल्ट जारी होगा. आंसर-की (Answer Key) पर कैंडिडेट्स की आपत्तियों के निस्तारण के बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रविवार को संशोधित आंसर-की (Revised Answer Key) जारी की गई. इससे लगभग 7 लाख से अधिक उम्मीदवारों के रिजल्ट (REET Exam Result) पर असर पड़ेगा. अगले सप्ताह तक संशोधित रिजल्ट जारी किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: मौसम में जल्द होंगे बदलाव, इन जिलों में बारिश होने की संभावना
लेवल-2 की फाइनल आंसर-की में कुल 13 प्रश्नों पर आपत्तियां प्राप्त हुई हैं. इनमें से 6 प्रश्नों पर कैंडिडेट्स को बोनस अंक तथा 7 प्रश्नों के दो उत्तरों को बोर्ड द्वारा सही माना गया है. पहले जारी हुई आंसर-की में मात्र एक विषय में बोनस और एक-एक प्रश्न के दो उत्तरों को सही माना गया था. हाईकोर्ट (High Court) द्वारा लेवल-1 में परीक्षा दे चुके बीएड अभ्यर्थियों (BEd Candidates) को लेवल-1 के लिए अपात्र घोषित किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan में Corona का कहर जारी, राज्य में कोविड एक्टिव केसेज की संख्या हुई 199
बोर्ड द्वारा स्पष्ट किया गया है कि 26 सितंबर, 2021 को लेवल-1 और 16 अक्टूबर, 2021 को अलवर (Alwar News) में आयोजित लेवल-2 की उत्तर तालिका में कोई संशोधन नहीं हुआ. इन दोनों के रिजल्ट वैसे ही रहेंगे. बोर्ड सचिव अरविंद सेंगवा (Arvind Sengwa) ने बताया कि अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी गई थीं. बोर्ड ने संशोधित तालिका जारी की है. उसी के अनुसार रिजल्ट जारी होगा.