Kotputli: उदयपुर में हिंदू व्यापारी कन्हैयालाल टेलर की धर्म विशेष के आतंकियों द्वारा गला काटकर की गई निर्मम हत्या के घटनाक्रम को लेकर क्षेत्र में आमजन के बीच लगातार आक्रोश बना हुआ है. विगत दस दिनों में निरंतर उक्त घटनाक्रम के विरोध में ज्ञापन आदि दिए जा रहे है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी क्रम में आरएलपी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में व्यापारी और सर्व हिंदू समाज के लोग पूर्व संसदीय सचिव व प्रदेश महासचिव रामस्वरूप कसाना के नेतृत्व में सड़कों पर उतरे. इस दौरान कस्बे के कृष्णा टॉकिज से उपखंड कार्यालय तक बांह पर काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए पैदल मार्च किया गया. वहीं, उपखंड कार्यालय पर सांकेतिक धरना देकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया. 


धरने को संबोधित करते हुए पूर्व संसदीय सचिव कसाना ने राज्य सरकार का घेराव करते हुए जमकर लताड़ भी लगाई. कसाना ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हिंदू समाज के एक भी व्यक्ति का सिर अब काटा गया, तो सामने वालों के दस से बीस सिर काटे जाने के लिए तैयार रहें. हिंदू समाज अब कोई भी अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेगा. कसाना ने कहा कि उदयपुर का घटनाक्रम राज्य सरकार की लापरवाही को दर्शाता है. अगर सरकार कन्हैयालाल को धमकी मिलने के समय ही कार्रवाई करती तो ऐसी घटना सामने नहीं आती. 


प्रदेश में आमजन भय के बीच अपना जीवन बीता रहे हैं. आए दिन महिलाओं और बेटियों के साथ अपराध की खबरें सामने आती रहती हैं. हिंदू समाज के साथ कोई भी घटना हुई तो प्रदेश भर का हिंदू सड़कों पर होगा. 


कसाना ने हाल ही में भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा को अजमेर दरगाह के खादिम द्वारा गर्दन काटने की धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसे व्यक्ति के खिलाफ भी जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की जाए. अगर दुबारा ऐसी बयानबाजी सामने आई तो राजस्थान की बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था की जिम्मेदार यह नाकारा व निकम्मी सरकार होगी. राजस्थान में कानून व्यवस्था वेन्टीलेटर पर चली गई है. बहन-बेटियों से लेकर युवाओं का भविष्य खतरे में हैं, जिसको लेकर सर्व समाज में आक्रोश है.


आरएलपी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम एसडीएम ऋषभ मंडल को ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन में बताया कि उक्त बर्बरता पूर्ण हत्याकांड से पूरे देश में भय और आक्रोश का माहौल है. साथ हीं, राज्य सरकार की नाकामी भी सामने आई है. उक्त घटना को अंजाम देने वाले दरिंदों के विरूद्ध ऐसी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी ऐसा कदम ना उठा सकें.


ज्ञापन में घटनाक्रम की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करवाकर अपराधियों को फांसी दिए जाने और लापरवाह पुलिस पर भी कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है. आरएलपी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के चलते भारी मात्रा में पुलिस जाप्ता भी तैनात रहा. इस दौरान एएसपी विधा प्रकाश समेत कोटपुतली एसएचओ सवाई सिंह, पनियाला एसएचओ हितेश शर्मा समेत जाप्ता भी मौजूद रहा. 


यह भी पढ़ेंः Udaipur Murder : कन्हैया की हत्या के आरोपियों को जेल में बिरयानी परोसने के दावे पर पुलिस का ट्वीट


इस मौके पर आरएलपी के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष देशराज पायला, प्रभारी समीर जोशी, नगर अध्यक्ष भूपेन्द्र सैनी, युवा मोर्चा अध्यक्ष पवन सिंह तंवर, किशोरी लाल नेताजी, रमेश जिन्दल, कृष्ण सरपंच, मनोज चौधरी, अजय जाखड़, राजाराम जाट, संदीप मान, प्रताप सिंह शेखावत, रवि चौधरी, दीपू सैनी, शैतान नायक, पूर्व पार्षद रामेश्वर सैनी, राधेश्याम पंजाबी, राजाराम चौधरी, प्रकाश ओला, मुकेश सैनी, राजू नायक, रोशन पोषवाल, संदीप, सुबेदार देवकरण, महेश पोषवाल, भरत तंवर, कृष्ण छावड़ी, बल्लू कांकरिया, संदीप डेलीगेट, अनमोल, दीपक सैन, सत्यपाल बरबरा, अमन कसाना, देशराज, रामकरण, आशीष, संजय सोंठवाल, हरिश धानका, कृष्ण शर्मा, मनोज शर्मा, ललेश चौधरी, संदीप डेलीगेट, सुनील चौधरी, अंकित स्वामी, बलराम, सोहन सैनी, सियाराम डेलीगेट, विजय चौधरी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. 


Reporter- Amit Yadav 
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें