Jaipur: जयपुर शहर में मानसून की पहली बारिश के साथ ही सड़कें धंसने लगी हैं. शहर में जगह-जगह फाइबर केबल और अन्य दूसरी लाइनें बिछाने के बाद उन सड़कों को न तो जेडीए और न ही नगर निगम ने ठीक करवाया, बारिश के पानी से मिट्‌टी का कटाव होने के कारण जगह-जगह से सड़कें धंसनी शुरू हो गई. मानसरोवर के वीटी रोड पर भी ऐसा ही मामला देखने को मिला है, तेजाजी मंदिर के सामने तिराहे पर आज दिन में तेज बारिश के बाद सड़क दो जगहों से धंस गई और बड़े-बड़े गढ्डे हो गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सड़क धंसने सूचना के बाद पुलिस ने वहां कोई दुर्घटना न हो इसके लिए चारों तरफ बेरिकेट्स लगा दिए, हालांकि देखने में ऐसा लग रहा है जैसे वहां से फाइबर केबल डालने के लिए बड़ा चैम्बर बनाया हो और वह बारिश के बाद धंस गया. सड़क पर गढ्डा होने की शिकायत जेडीए के इंजीनीयरों को भी की गई, लेकिन दिन के बजाए इंजीनीयर देर शाम वहां पहुंचे. हालांकि इससे पहले पुलिस और स्थानीय लोगों ने फ्लड कंट्रोल रूम में फोन करके वहां बड़ी संख्या में मिट्‌टी के कट्‌टे भरवाना शुरू कर दिया था. स्थानीय लोगों ने बताया कि ये हादसा आज सुबह हुई बारिश के बाद हुआ,अगर रात में बारिश के दौरान होता और गढ्डा हो जाता तो कोई हादसा भी हो सकता था.


ये भी पढ़ें- राज्यपाल कलराज मिश्र का जन्मदिन,राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने फोन पर दी बधाई


 


उदयपुर की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें