New Royal Enfield Bullet 350 : रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने लगभग 2 साल पहले क्लासिक 350 (Classic 350) को अपडेट किया था. इसके बाद अब अपनी सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकल बुलेट 350 को कुछ बड़े बदलावों के बाद मार्केट में उतारने वाली है. बताया जा रहा है कि 30-31 अगस्त को Royal Enfield अपनी नई मोटरसाइकल लॉन्च करने जा रही है. जानकार मानते हैं कि ये न्यू जेनरेशन बुलेट 350 हो सकती है. बता दें इस बाइक की लंबे वक्त से टेस्टिंग चल रही है. अब जो अपडेटेड बुलेट 350 मार्केट में आएगी, वो मौजूदा मॉडल के तुलना में बेहतर लुक, डिजाइन और लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्लासिक 350 के नए मॉडल में होंगी ये खूबियां


Royal Enfield ने जानकारी दी है कि वो 30 अगस्त 2023 को नई बाइक लॉन्च करेगी. कंपनी का कहना है कि 91 साल पुराना बाइक ब्रैंड पुन: मोटरसाइकिल जगत में अपनी छाप छोड़ने वाला है. बताया जा रहा है कि चेन्नई के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में रॉयल एनफील्ड अपनी आगामी बाइक को लॉन्च करने जा रही है. खबर मिल रही है कि नई जेनरेशन की बुलेट 350 Royal Enfield के नए ‘J’ प्लैटफॉर्म पर डिजाइन होगी. बता दें कि हंटर 350, क्लासिक 350 और मीटियॉर 350 भी इसी पर बेस्ड हैं.



Classic 350 में होगा मीटियॉर वाली इंजन


रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड की नई मोटरसाइकिल क्लासिक 350 अच्छे डिजाइन और नई तकनीक के साथ मार्केट में लॉन्च होने वाली है. बताया जा रहा है कि इस बाइक में 346cc का सिंगल-सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन भी होगा, जो कि 20.2 BHP की पॉवर और 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करेगा. यह रिपोर्ट है कि इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स होगा. इसके अलावा सस्पेंशन और ब्रेकिंग प्रणाली मीटियॉर 350 के जैसा हो सकता है. जो इसको और बाइक से अलग बनाता है.


ये भी पढ़ें...


जोहान्सबर्ग में हुआ जोरदार ब्लास्ट, धमाके से हवा में उड़ गईं कारें...देखिए Video