Jaipur: उत्तर पश्चिम रेलवे के जयुर रेल मंडल पर रेलवे सुरक्षा बल ऑपरेशन "दूसरा" के तहत कार्रवाई की गई. जयपुर मंडल पर सवारी गाड़ियों व स्टेशन पर अनाधिकृत हॉकर, वेंडर,किन्नर और भिखारियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंडल रेल प्रबंधक नरेंद्र के दिशा निर्देशानुसार मंडल सुरक्षा आयुक्त ज्योति मणि के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ऑपरेशन "दूसरा" के तहत विशेष अभियान चलाकर 01 जनवरी से 15 नवंबर 2022 के बीच कार्रवाई की गई.


जयपुर मंडल पर अनाधिकृत हॉकर,वेंडर किन्नर एवं भिखारियों के विरुद्ध जयपुर मंडल में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा 2105 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर समय-समय पर रेलवे न्यायालय में पेश किया. न्यायालय द्वारा कुल 9,15,415 रुपये जुर्माना वसूलने के आदेश हुए. रेलवे स्टेशन पर अनाधिकृत हॉकर,वेंडर,किन्नर एवं भिखारियों के विरुद्ध वर्तमान में विशेष अभियान जारी है.


खबरें और भी हैं...


Joint Pain in Winter: जोड़ों के दर्द से राहत के ये आसान तरीके जान लेंगे, तो नहीं होंगे सर्दियों में परेशान


राज्यमंत्री जाहिदा खान ने फिर पहनी 51 हजार की माला, विरोध कर रही महिलाओं ने कहा कि गंदे पानी में चल कर बताओ


युवक को बेरहमी से पीटा, फिर सिर के बाल काटे और वीडियो सोशल मीडिया पर कर दिया वायरल