RPSC paper leak case: राजस्थान समेत देशभर में आरपीएससी शिक्षक भर्ती का पेपर लीक होने के बाद सीएम अशोक गहलोत की खूब किरकिरी हुई थी. सीएम अशोक गहलोत ने पहले ही शख्त लहजे में राजस्थान में पेपर लीक गिरोह को आगाह कर दिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज उसी क्रम में जयपुर में सुबह होते ही जोन-5 गुर्जर की थड़ी, गोपालपुरा बायपास पर जादूगर का बुलडोजर खूब गरजा. इतना गरजा की पेपर लीक गिरोह से जुड़े सगना की कमर टूट गई. आरोपी के कोचिंग इंस्टिट्यूट बिल्डिंग को ध्वस्त किया जा रहा है. 


इसके लिए सीएम गहलोत के निर्देश के पर जेडीए ने तीन दिन पहले ही आरपीएससी से जुड़े गैंग पर एक्शन चार्ट तैयार कर लिया था. आज JDA ने जयपुर में बिल्डिंग मालिक अनिल अग्रवाल, भूपेन्द्र सारण, सुरेश ढाका , धर्मेंद्र चौधरी सहित चार कोचिंग संचालकों को नोटिस देने के बाद बड़ी कार्रवाई कर रहा है.


इस कार्रवाई के बाद राजस्थान में पेपर लीक गैंग के काफिले में हड़कंप मच गया है. अब बड़ा सवाल ये है कि अनिल अग्रवाल, भूपेन्द्र सारण, सुरेश ढाका , धर्मेंद्र चौधरी के बाद अगला नंबर किसा होगा.


ये भी पढ़ें- राजस्थान में ये किसानें के साथ मजाक या कागजी चूक? यदि सच है तो आगामी चुनाव में भारी पड़ सकती है ये गलती