Jaipur : आरएसईबी की तरफ से  27 अगस्त को आयोजित की गई, तकनीकी सहायक भर्ती परीक्षा में ऑनलाइन सिस्टम को हैक कर नकल करवाने की कोशिश का भंडाफोड किया गया. अतिरिक्त महानिदेशक, एटीएस और एसओजी ने बताया कि 27 अगस्त को आरएसईबी की तरफ से तकनीकी सहायक भर्ती परीक्षा में ऑनलाईन सिस्टम को हैक कर नकल की कोशिश की गयी थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामले में एटीएस ने सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और ऑनलाइन परीक्षा को हैक करने के लिए 8 लैपटॉप, 10 मोबाइल और अपराध में प्रयोग में लिए गए. तीन चौपहिया वाहनों को जब्त किया गया है. आरोपियों ने इस परीक्षा के परीक्षा केंद्रों में मौजूद स्टॉफ से सांठ-गांठ की.


पुलिस के मुताबिक परीक्षा में प्रत्येक सेंटर में मौजूद सर्वर और सर्वर से जुड़े हुए कम्प्यूटर सिस्टम जो LAN की तरफ से जुड़े हुए थे. जिनको हैक करने की कोशिश की जा रही थी. एक्सेस नहीं हो पाने के चलते ऑनलाइन परीक्षा को, ये लोग हैक नहीं कर पाए.


साइट को हैक करने के लिए अभियुक्तों ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से परीक्षा में भारी राशि लेकर नकल कराने की कोशिश की. प्रकरण का अग्रिम अनुसंधान एंटी चीटिंग सेल और एसओजी को सुपुर्द किया गया है.


इन लोगों की हुई है गिरफ्तारी
रावल मीणा उर्फ राहुल मीणा, उम्र 27 साल निवासी अथाहेडा कला पुलिस थाना, महुवा, जिला दौसा हाल बी-234, सुमेल आवास योजना, जामडोली थाना कानोता जिला जयपुर
अजीत सिंह पुत्र, उम्र 34 साल निवासी राजवाडा, मुण्डावर थाना मुण्डावर ,जिला अलवर 
जस्साराम , उम्र 41 वर्ष पुराना बास, जैन मंदिर के पास, नसीराबाद थाना नसीराबाद, अजमेर
भाग्यशाली चंद , उम्र 32 वर्ष निवासी ठीकडी राजगढ़ थाना राजगढ़, अलवर
विनोद कुमार मीणा, उम्र 34 साल निवासी 99 विजयनगर, महेशनगर थाना महेश नगर, जिला जयपुर
गिर्राज शर्मा , उम्र 34 साल निवासी, गांव बालकिशनपुरा थाना जयसिंहपुरा, जिला जयपुर
महेश मीणा, उम्र 29 साल निवासी, रामगढ़ पचवारा थाना रामगढ़ पचवारा, जिला दौसा


रिपोर्टर- आशुतोष शर्मा


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


अन्य खबरें


Aaj Ka Rashifal : आज सोमवार को तुला अति उत्साह से बचें, धनु फैसला लेने में माता पिता की राय लें