Ruturaj Gaikwads Wife: CSK के खिलाड़ी और परिवार ने IPL फाइनल की जीत के उत्साह के लम्हों को जमकर मनाया है. उत्कर्षा पवार (Utkarsha Pawar), जो Ruturaj Gaikwads की पत्नी हैं, उन्होंने धोनी के गले लगने के बाद पैर छूकर को आशीर्वाद लिया. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. Utkarsha एक क्रिकेटर हैं और महाराष्ट्र में खेल चुकी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Ruturaj Gaikwads Wife, Utkarsha Pawar: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को हराकर पांच दिन हो गए हैं, लेकिन फैन्स अभी भी उसे भूल नहीं पा रहे हैं. बता दें कि यह महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की चेन्नई की कप्तानी के दौरान जीती हुई पांचवीं ट्रॉफी है. 


CSK खिलाड़ियों और परिवार के जीत के जश्न की वीडियो इंटरनेट धूम मचा रहे हैं. एक वीडियो में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और उनकी पत्नी रिवाबा (Rivaba) का सुंदर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो जड़ेजा के पैर छूते और गले लगते दिख रही हैं. फिर एक वीडियो था, जिसमें साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) और जीवा धोनी (jeeva dhoni) ने Mahendra Singh Dhoni से एक गले मल रहे हैं. 


उसी रात का एक और बहुत ही दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की पत्नी उत्कर्षा पवार (Utkarsha Pawar) और धोनी शामिल हैं. एक फैन द्वारा साझा की गई वीडियो में देखा जा सकता है कि उत्कर्षा धोनी से गले मिलती हैं और बाद में पांव छू कर आशीर्वाद लेती हैं.


देखिए वीडियो...




आईपीएल फाइनल का धोनी के पैर छूने का वीडियो


 


अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है, क्योंकि फैन्स Utkarsha के इस भाव की प्रशंसा कर रहे हैं और उसके धोनी के प्रतिक्रिया की सराहना कर रहे हैं. बता दें कि Ruturaj Gaikwad ने 3 जून को उत्कर्षा से शादी कर ली है. लेकिन Dhoni के पैर छूने का ये वीडियो उनकी शादी से पहले का यानी कि आईपीएल (IPL) फाइनल की जीत के बाद का है. यह भी बता दें कि गायकवाड़ ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) फाइनल को छोड़ने का फैसला किया था, ताकि वह शादी कर सकें.


कौन हैं उत्कर्षा पवार (Who is Utkarsha Pawar)


ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की प्रेमिका उत्कर्षा पवार (Utkarsha Pawar) भी एक क्रिकेटर हैं. वह महाराष्ट्र के लिए देशीय क्रिकेट में खेल चुकी हैं. उत्कर्षा एक ऑलराउंडर हैं, जो दाहिने हाथ से बैट्समैन हैं. वह फास्ट बॉलिंग भी करती हैं. हालांकि, उत्कर्षा अपने पेशेवर क्रिकेट करियर से को नजरअंदाज कर रही हैं, क्योंकि वह लगभग दो साल से कोई क्रिकेट मैच नहीं खेली हैं. यह देखने में दिलचस्प होगा करियर को लेकर क्या कदम उठाती हैं.


ये भी पढ़े...


World Environment Day पर जानें क्यों साल-दर-साल गर्म हो रही है धरती, क्लाइमेट चेंज से कैसे प्रभावित हो रहा है जीवन


World News: पाकिस्तान में बार-बार गिरफ्तारियों से तंग आकर इमरान खान की PTI से नाता तोड़ रहे बड़े नेता