सचिन पायलट का डेढ़ साल पहले सोनिया-राहुल को दिए सुझाव पर बड़ा बयान, जानें क्या कहा
Sachin Pilot Big Statement: PCC की होटल क्लार्क्स में 2 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हो रहा है. इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट का एक बड़ा बयान सामने आया है
Jaipur: PCC की होटल क्लार्क्स में 2 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हो रहा है. सचिन पायलट, बीडी कल्ला, मंत्री शांति धारीवाल, हेमाराम चौधरी, डॉ. मंत्री टीकाराम जूली, भजनलाल जाटव, सुखराम बिश्नोई, परसादीलाल मीणा, गोविंद राम मेघवाल समेत कई निर्दलीय और कांग्रेस विधायक भी होटल पहुंच चुके हैं.
इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट का एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि डेढ़ साल पहले सोनिया गांधी और राहुल गांधी को सुझाव दिए थे उदयपुर चिंतन शिविर सहित लगातार सुझावों पर काम हुआ है. कांग्रेस पार्टी की सरकार कैसे रिपीट हो उस पर काम हो. हम पहले सत्ता के बाद 50 फिर 21 पर रह गए, उन सभी कारणों को रिपीट के लिए चर्चा कर पहचान जरूरी है. किन कारणों से हम सत्ता रिपीट करने से वंचित रहे ये जानना जरूरी है.
उन्होंने आगे कहा कि राज्यसभा में सभी विधायक वोट दिखाकर कास्ट करेंगे, पूरा कांग्रेस विधायक दल एकजुट है. किसी भी तरह की सेंधमारी सम्भव नहीं है, सहयोगी दल आज से नहीं सत्ता की शुरुआत साथ है. कांग्रेस के तीनों प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे. इसके अलावा RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत का भी कार्यशाला को लेकर बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि इससे उदयपुर में जो मंथन हुआ वह धरातल पर उतरेगा. सभी पदाधिकारी एक मंच पर कांग्रेस को लेकर मंथन करेंगे, जो नए विषय तय किये गए है उन्हें बूथ स्तर पर लागू किया जाएगा. जो मुद्दे कांग्रेस संगठन के है उन पर चर्चा होगी. पूरे संगठन को इससे नई ऊर्जा मिलनी तय है.
यह भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की बढ़ाई गई सुरक्षा, इंटेलीजेंस से मिले ये इनपुट
यह भी पढ़ें- पंजाबी इंडस्ट्री का काला सच, मूसेवाला से 34 साल पहले इस स्टार सिंगर का गर्भवती पत्नी समेत हुआ था कत्लेआम