Jan Sangharsh Yatra,Jaipur: पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के नेतृत्व में 11 मई को अजमेर से आरंभ हुई जन संघर्ष यात्रा आज बगरू विधानसभा क्षेत्र पहुंची. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के शासन काल में हुए कथित भ्रष्टाचार और पेपर लीक जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने पिछले कुछ महीनों से आवाज मुखर कर रखी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी कड़ी में अजमेर से शुरू हुई जन संघर्ष यात्रा के चौथे दिन पहले चरण की शुरुआत दूदू विधानसभा के नासनोदा गांव से हुई जिसका महलां होते हुए करीब 9 बजे बगरू विधानसभा में बगरू रावान सीमा से प्रवेश हुआ. इस दौरान पायलट से साथ हजारों को तादात में समर्थक हाथों में तिरंगा झंडा थामे देश भक्ति के तरानों पर झूमते हुए शामिल हुए.


बगरू विधानसभा की सीमा पर समर्थकों में पायलट का जोरदार स्वागत किया इसके बाद छीतरोल बस स्टैंड और बगरू डाकबेल पुलिया के नीचे भी बगरू नगर कांग्रेस और स्थानीय ग्रामीणों ने पायलट का फूल मालाओं से स्वागत किया. बगरू में पायलट ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि यह संघर्ष किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं है. यह संघर्ष राजस्थान के युवाओं के हक की लड़ाई है, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई है.


उन्होंने पेपर लीक के मामले पर बोलते हुए कहा कि आरपीएससी में बैठे सदस्य प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है. यह जांच का विषय है कि इन लोगों को कौन आरपीएससी में लेकर आया ओर किसकी शह से इन लोगों ने पेपर लीक कर प्रदेश के युवाओं की मेहनत पर पानी फेर दिया. पायलट ने कहा कि जब तक सच सामने नहीं आ जाता तब तक संघर्ष जारी रहेगा.


ये भी पढ़ें- नागौर में सीएम अशोक गहलोत ने राजे के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- हम मिले हुए नहीं हैं, वो बहुत खतरनाक लोग हैं


आज चौथे दिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा का मौसम ने भी भरपूर साथ दिया, आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, जिससे सूर्यदेव की तपिश का समाना नहीं करना पड़ा. पायलट का काफिला यहां से आगे बढ़ा और दहमी बालाजी के पास दोपहर विश्राम स्थल होटल डार्क नाइट पहुंचा जहां पर आज की यात्रा का पहला चरण संपन्न हुआ.