अग्निवीर योजना सेना और युवाओं के साथ खिलवाड़, सरकार ले इसको वापस : सचिन पायलट
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने इस योजना को सेना और युवाओं दोनों के साथ खिलवाड़ बताया है. सचिन पायलट ने केंद्र सरकार से इस योजना को वापस लेने की मांग की है.
Jaipur: सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना का विरोध हो रहा है. देश के कई राज्यों में जहां इस योजना के ख़िलाफ़ प्रदर्शन हो रहे हैं, वहीं अब कांग्रेस के नेताओं ने भी इस योजना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने इस योजना को सेना और युवाओं दोनों के साथ खिलवाड़ बताया है. सचिन पायलट ने केंद्र सरकार से इस योजना को वापस लेने की मांग की है.
यह भी पढे़ं- पेड़ पर फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, पिता ने कहा- मेरी बेटी की हत्या की गई है
पायलट ने अपने बयान में कही यह बात
पायलट ने अपने बयान में कहा है कि कहा सेना में पहले से एक लाख भर्तियों का बैकलॉग है. उसे पूरा कर युवाओं को स्थाई रोज़गार की दिशा में काम किया जाना चाहिए. पायलट ने कहा है कि देश में इस तरह की योजना लाने से पहले व्यापक चर्चा होनी चाहिए. इस योजना से युवाओं के सपनों पर कुठाराघात हुआ है. यही वजह है कि युवा ही है सबसे अधिक सड़कों पर उतर आए हैं.
ग़ौरतलब है कि सशस्त्र सेनाओं में भर्ती के लिए केन्द्र सरकार ने अग्निपथ स्कीम की घोषणा की है. युवाओं को सेना से जोड़ने और सशस्त्र सेनाओं के आधुनिकीकरण के लिए यह स्कीम लाई गई है, जिसके तहत युवाओं को 4 साल की अवधि के लिए सशस्त्र सेनाओं में कमीशन पर भर्ती किया जाएगा.
यह भी पढे़ं- राजस्थान में मौसम मेहरबान, झोंकेदार हवाओं के साथ इन जिलों में झमाझम बारिश का यलो अलर्ट जारी
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.