Jaipur: प्रदेश में मिशन 2023 के मद्देनजर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) की नई मंत्री परिषद में दलित एसटी और मुस्लिम चेहरों पर बड़ा दांव खेला गया है. सरकार के 11 कैबिनेट और 4 नए राज्यमंत्री आज शपथ लेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

4 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा. इसमें पायलट खेमे से 4 मंत्री बने हैं. 3 राज्यमंत्रियों को प्रमोट कर कैबिनेट मंत्री बनाया है और  मंत्री परिषद में तीन महिलाओं को जगह दी गई है. 


यह भी पढे़ं- Rajasthan Cabinet: गहलोत मंत्रिमंडल का पुनर्गठन आज, जीजा-साले बनेंगे राज्यमंत्री


कैबिनेट विस्तार से पहले सचिन पायलट ने जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. उन्होंने कहा कि कैबिनेट में हर वर्ग को जगह दी गई है. पार्टी ने महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम किया है.


दलित वर्ग को विशेष महत्व दिया गया है. आदिवासियों का भी स्थान बढ़ाया गया है. कांग्रेस के साथ जो तबका हमेशा रहा, उसको स्थान दिया. सोनिया गांधी और राहुल गांधी का धन्यवाद किया. 


यह भी पढे़ं- 4 बजे राजभवन में होगा शपथ ग्रहण समारोह, मंत्रियों के विभागों में हो सकता है भारी फेरबदल


पायलट ने कहा कि प्रभारी अजय माकन ने सभी से बात की. व्यापक चर्चा के बाद यह निर्णय हुआ है. बाद कौन किस गुट से है, इसकी कोई बात नहीं. हम वर्ष 2018 में 21 से बढ़कर सत्ता में आए हैं. हमारी पार्टी का मुख्य मुकाबला भाजपा से है. उसको आगे हराने के लिए सभी एकजुट है. 


पायलट ने कहा कि मैंने जो मुद्दे उठाए थे, उनको पुनर्गठन में तरजीह दी. मेरी मांग व्यक्ति विशेष के लिए नहीं थी. मेरी मांग दलित, महिला, जनजाति वर्ग को आगे बढ़ाने की थी. अभी सीएम सलाहकार सहित कई राजनीतिक नियुक्ति होनी है. सबमें कार्यकर्ता और जनभावना का ध्यान रहेगा. 
वहीं, सचिन पायलट खुद की भूमिका को लेकर बोले कि मेरी भूमिका कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता की है. मैं हमेशा कांग्रेस पार्टी के लिए काम करता रहूंगा.