सचिन पायलट पहुंचे दिल्ली तो बड़ी रणनीति के तहत कई मोर्चों पर जुटे किरोड़ी लाल मीणा
Kirodi Lal Meena - Sachin Pilot : राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा पेपर लीक को लेकर चल रहे धरने के बीच पीएम के दौरे की तैयारियों का भी जायजा ले रहे हैं. इसी बीच पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट दिल्ली पहुंच गए हैं.
Kirodi Lal Meena - Sachin Pilot : राजस्थान में चुनावी साल होने के चलते सियासत गर्म है. भाजपा और कांग्रेस चुनावी मोड में आ रही है, इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं. 28 जनवरी को भीलवाड़ा के आसींद के बाद अब पीएम मोदी दौसा के मीणा हाईकोर्ट आ रहे हैं. लिहाजा ऐसे में राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा पेपर लीक को लेकर चल रहे धरने के बीच पीएम के दौरे की तैयारियों का भी जायजा ले रहे हैं. इसी बीच पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट दिल्ली पहुंच गए हैं.
दरअसल शुक्रवार को सचिन पायलट अलवर के भिवाड़ी में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे. जहां वैवाहिक कार्यक्रम में पायलट ने वर और वधू को आर्शीवाद दिया. इसके बाद पायलट दिल्ली रवाना हो गए. हालांकि पायलट तकरीबन हर सप्ताह के अंत में दिल्ली परिवार से मिलने आते हैं.
वहीं आगामी 12 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोसा जिले में सिक्स लेन हाईवे का उद्घाटन करेंगे. साथ ही विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटाने के लिए राज्यसभा सांसद डॉ.किरोड़ी लाल मीणा सघन जनसंपर्क कर रहे हैं.
इसी कड़ी में आज सवाई माधोपुर जिले के विभिन्न इलाकों का भ्रमण करते हुए राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने ग्रामीणों से वार्ता की. तथा पीले चावल बांटकर आगामी 12 फरवरी को दोसा आने का निमंत्रण दिया. डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने जानकारी देते हुए कहा कि वे 11 फरवरी तक 40 विधानसभाओं का दौरा करेंगे तथा जनसंपर्क कर ग्रामीणों को दोसा में आयोजित प्रधानमंत्री की जनसभा में पहुंचने का निमंत्रण देंगे. डॉक्टर किरोड़ी ने दावा करते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा के लिए 3 से 4 लाख लोगों को एकत्रित करेंगे.
ये भी पढ़ें..
देश के आम बजट से राजस्थान के अन्नदाताओं को उम्मीदें, स्टार्टअप, सब्सिडी में दी जाए छूट
आम बजट 2023 में सौगातों की झड़ी, किसानों को मिलेगा कर्ज, PM आवास का दायरा 66% बढ़ा