Assembly Election 2022: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट उत्तराखंड के चुनावी दौरे पर रहे. सचिन पायलट ने कहा कि उत्तर प्रदेश हो चाहे पंजाब हो हर जगह लोग कांग्रेस के पक्ष में वोट डालना चाहते हैं. मैं गोवा भी गया तो वहां भी हमारी सरकार बनने जा रही है, मैं आप लोगों से आग्रह करना चाहता हूं कि ऐसे व्यक्ति को जो आपके बीच में रहकर गांव पंचायत से लेकर देहरादून तक आपकी पैरवी करें, सच्चाई ईमानदारी से आपकी सेवा करें, जिनके राजनीतिक जीवन में आज तक कोई दाग ना हो, ऐसे व्यक्ति को आशीर्वाद दोगे तो आपके क्षेत्र का मान सम्मान बढ़ेगा. एक ऐसे कर्मठ व्यक्ति को आप लोग आगे बढ़ाओ जो आपकी आवाज को बुलंदी से उठाए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां भी पढ़ें: राजस्थान से था राहुल बजाज का गहरा नाता, निधन की खबर के बाद पैतृक गांव में नहीं जला चूल्हा


सचिन पायलट ने कहा कि सरकार कांग्रेस की बनेगी लेकिन उसमें आपकी भागीदारी हो इसमें आपकी हिस्सेदारी हो. यह सुनिश्चित करने के लिए आने वाली 14 तारीख को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें। कांग्रेस की सरकार बनी तो हम यह वायदा करते हैं कि जो बात राव साहब ने आपके बीच में करी है उन पर हम अमल करेंगे. इनकी पूरी मदद हम लोग करेंगे और पार्टी करेगी. यह सेवा भाव से आपके लिए काम करना चाहते हैं. उसमें कामयाब हो इसके लिए हम सब लोग विन्रमता से आपके बीच वोट मांगने आये हैं.


यहां भी पढ़ें: रीट मामले में मंत्री हो, विधायक हो, आईएएस हो या फिर मुख्यमंत्री, कोई भी दोषी हो जेल जाना चाहिए- मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा


सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा प्रचार कर रही है इनके बहकावे में ना आए. ये भाजपा बहुत पैसे वाली पार्टी है. बहुत संसाधन है इनके पास इनकी नियत में कहीं ना कहीं खोट है. अगर आप लोगों ने पहले इनको आशीर्वाद देकर सरकार इनकी बना दी उसका क्या परिणाम निकला शिक्षा, चिकित्सा, सड़कों का कोई विकास नहीं हुआ ये भाजपा वाले लोग सिर्फ मंदिर मस्जिद की बात करते हैं धरातल पर कोई काम नहीं करते है.