राहुल गांधी की यात्रा में चर्चा का विषय बनी सचिन पायलट की ये टी-शर्ट, जाने क्या है वजह
Sachin Pilot : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यात्रा के दूसरे दिन सचिन पायलट की टी-शर्ट चर्चा का विषय बनी हुई है. सियासी गलियारे में इसे लेकर जबर्दस्त चर्चाएं भी हैं.
Sachin Pilot : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 7 राज्यों के 36 जिलों से गुजरकर 2800 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय कर राजस्थान की धरा पर झालावाड़ के रास्ते एंट्री मार चुकी है. राजस्थान प्रवेश के दौरान राहुल के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट भी थिरकते नजर आए ,लेकिन यात्रा के दूसरे दिन सबकी सबसे ज्यादा चर्चा का विषय सचिन पायलट की टी-शर्ट बन गई.
दरअसल यात्रा ने मध्यप्रदेश से राजस्थान में प्रवेश किया तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर सचिन पायलट, भंवर जीतेन्द्र सिंह, गोविन्द सिंह सरीखे नेता राहुल के साथ यात्रा का नेतृत्व करते नजर आए. लेकिन सबकी निगाहों को सचिन पायलट की टी-शर्ट ने अपनी ओर खिंचा. ज्यादातर नेताओं ने या तो सफेद टी-शर्ट पहन रखी थी या कुर्ता लेकिन पायलट की टीशर्ट पर एक सन्देश था जो ना सर्फ राजस्थान के बल्कि पूरे देश के युवाओं के लिए था.
पायलट की टी-शर्ट पर लिखा है ये खास सन्देश
झालावाड़ में राहुल के साथ यात्रा के दौरान राहुल की टी-शर्ट पर 'बेकारी से रोजगार तक' का सन्देश लिखा हुआ है. साथ ही 'आओ साथ चले' का टैग लाइन भी लिखा हुआ है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी खासा चर्चा है.
इससे पहले वीडियो बना चर्चा का विषय
राहुल की यात्रा के राजस्थान में प्रवेश से पहले पायलट ने अपने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो भी जारी किया था. वीडियो में पायलट व्हाइट टीशर्ट पहने अपने स्पॉर्ट्स शूज की लेस बांध कर दौड़ना शुरू करते हैं. उन्हें दौड़ता देख बच्चे और युवा भी तिरंगा लेकर दौड़ में शामिल हो जाते हैं. इसी दौरान पायलट की नजर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के पोस्टर पर पड़ती है. जिसके बाद पायलट लोगों से अपील करते हुए कहते हैं कि पूरा राजस्थान राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ रहा है, क्या आप आ रहे हैं.
राजस्थान में सबसे लंबा सफर करेंगे राहुल
पूरे भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल सबसे लंबा सफर राजस्थान में करेंगे. 4 दिसंबर को यात्रा राजस्थान में प्रवेश कर चुकी है. सोमवार को राहुल की यात्रा को 34.2 किलोमीटर का सफर तय करना है. आगामी 14 दिन राहुल गांधी प्रदेश में 485 किलोमीटर का सफर तय करेंगे. इस हिसाब से औसतन एक दिन का सफर 34.64 किलोमीटर चलेंगे.
ये भी पढ़े..