हूतियों ने इजरायल में मचाई तबाही, यमन से दागे मिसाइल और ड्रोन, 12 घायल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2586757

हूतियों ने इजरायल में मचाई तबाही, यमन से दागे मिसाइल और ड्रोन, 12 घायल

Houthi attack on Israel: इजरायली लड़ाकू विमानों ने सना में इंटरनेशनल एयरपोर्ट और बिजली स्टेशनों सहित यमन के ठिकानों पर कई हमले किए. हवाई हमलों में कम से कम छह लोग मारे गए. इसके बाद से ही हूती इजरायल पर हमले कर रहे हैं.

हूतियों ने इजरायल में मचाई तबाही, यमन से दागे मिसाइल और ड्रोन, 12 घायल

Houthi attack on Israel: इजराइल ने हाल ही में यमन की राजधानी सना में इंटरनेशनल एयरपोर्ट समेत कई हूती ठिकानों पर हमला किया था. इस हमले के बाद हूती बदला लेने की फिराक में हैं. इस हमले के जवाब में कई हूथियों ने इजराइल की राजधानी तेल अवीव में कई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को निशाना बनाया. जिससे इजराइल को भारी नुकसान उठाना पड़ा.

 एक बार फिर हूतियों ने आज यानी 3 जनवरी 2025 को इजरायल पर मिसाइल से हमला किया है. इस हमले में इजरायल के 12 लोग जख्मी हो गए हैं. वहीं, इजरायल ने अपने सभी फ्लाइट्स को 30 मिनट तक रोक दिया था. इजरायल ने एक मिसाइल को मार गिराने का दावा किया है.

12 लोग हो गए हैं जख्मी
इजरायल ने कहा कि स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 4:30 बजे दागी गई इस मिसाइल की वजह से तेल अवीव और यरुशलम समेत पूरे मध्य इजरायल में सायरन बजा दिया गया. इससे लाखों निवासियों को आश्रय स्थलों पर जाना पड़ा. इजरायल की राष्ट्रीय आपातकालीन सेवा मैगन डेविड एडोम ने कहा कि सेल्टर होम की तरफ जाते समय 12 लोग जख्मी हो गए.

आईडीएफ के मुताबिक, मिसाइल को इजरायली क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद रोक दिया गया. इसका एक टुकड़ा मध्य इजरायल के मोदीन शहर के पास गिरा. मिसाइल का इंजन यरुशलम के पास वेस्ट बैंक में हर गिलो की इजरायली बस्ती के पिछवाड़े में पाया गया, इससे मामूली क्षति हुई.

इससे पहले भी इजरायल पर हो चुका है हमला
न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने इजरायल के चैनल 12 टीवी न्यूज के हवाले से बताया कि प्रक्षेपण के बाद बेन गुरियन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानें लगभग आधे घंटे तक रुकी रहीं और दो को साइप्रस के लारनाका की ओर मोड़ दिया गया. बाद में आईडीएफ ने कहा कि उसने यमन से लॉन्च किए गए एक ड्रोन को इजरायली क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले रोक दिया था. इस मामले में सायरन सक्रिय नहीं थे.

इससे पहले 28 दिसंबर को, आईडीएफ ने कहा था कि उसने यमन से यरुशलम क्षेत्र पर निशाना साधते हुए दागी गई मिसाइल को रोक दिया है. आईडीएफ के बयान में कहा गया है कि यमन से दागी गई मिसाइल को इजरायली क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही रोक दिया गया. आईडीएफ के मुताबिक, मिसाइल ने यरुशलम क्षेत्र, जूडियन तराई और मृत सागर में वायु रक्षा सायरन सक्रिय कर दिए. इससे स्थानीय समयानुसार सुबह 2:10 बजे के बाद हजारों निवासियों को आश्रय स्थलों की ओर भागने पर मजबूर होना पड़ा.

इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हूती का हमला
इजरायली लड़ाकू विमानों ने सना में इंटरनेशनल एयरपोर्ट और बिजली स्टेशनों सहित यमन के ठिकानों पर कई हमले किए. हवाई हमलों में कम से कम छह लोग मारे गए. 27 दिसंबर को यमन के हूती ने ऐलान किया कि उसने तेल अवीव में इजरायल के बेन गुरियन हवाई अड्डे को निशाना बनाते हुए एक 'हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल' लॉन्च की और दावा किया कि यह अपने लक्ष्य पर लगी है.

हूती प्रवक्ता ने की थी हमले की तस्दीक
हूती सेना के प्रवक्ता याह्या सरिया ने हौथी द्वारा संचालित अल-मसीरा टीवी पर एक बयान में कहा कि हमले में कई हताहत हुए हैं और हवाई अड्डे पर हवाई यातायात बाधित हुआ है. सरिया ने कहा क‍ि दुश्मन की गोपनीयता के बावजूद मिसाइल अपने लक्ष्य तक पहुंचने में सफल रही. ऑपरेशन के परिणामस्वरूप कई लोग हताहत हुए और हवाई अड्डे पर हवाई यातायात को रोक दिया गया.

Trending news