Sachin Pilot to announce new party on June 11: राजस्थान कांग्रेस में CM अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के सुलह के बीच एक बार फिर अंदरूनी कलह के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. खामोश पायलट बागी हो गये है. खबर यहा है कि सचिन पायलट आगामी 11 जून को नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं.


सचिन पायलट करेंगे नई पार्टी का ऐलान


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का कहना है कि उन्हें इसके बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं है. कांग्रेस नेता सचिन पायलट का नई पार्टी बनाने के सवाल पर प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने कहा है कि अभी तक उनके पास ऐसी कोई खबर नहीं है. मीडिया के लोगों से ही मैं ऐसी बातें सुन रहा हूं कि सचिन पायलट कोई नई पार्टी बनाने जा रहे हैं.


 रंधावा ने कहा- मुझे तो ऐसी कोई जानकारी नहीं


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को दिल्ली बुलाया गया था. जहां दोनों नेताओं से बंद कमरे में बातचीत की गई.  4 घंटे लंबी चली इस वार्ता और इसके बाद सचिन पायलट के नई पार्टी पर जब राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा से जब मीडिया ने पूछा तो रंधावा ने कहा कि मैं आप लोगों से ही इस तरह की बात सुन रहा हूं. मुझे लगता है कि ऐसा कुछ भी नहीं है. वे पहले भी नहीं चाहते थे और न ही अभी चाहते हैं.


ये भी पढ़ें- Jaipur: DOIT में भ्रष्टाचार, किरोड़ीलाल मीणा ने राज्य सरकार पर लगाए आरोप, कहा- ED में देंगे शिकायत


कद के हिसाब से नेताओं को जिम्मेदारी- सुखजिंदर रंधावा 


सुखजिंदर रंधावा ने भविष्य में नेताओं को जिम्मेदारी के सवाल पर कहा कि कद के हिसाब से नेताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी. फॉर्मूले के सवाल पर कहा कि फॉर्मूला तय हो गया था, यह दोनों नेताओं को पता है. रंधावा ने कहा, तभी दोनों नेता वेणुगोपाल के साथ मीडिया के सामने आए थे. 


कर्नाटक में भी नहीं चला ईडी वाला दांव- कांग्रेस प्रदेश प्रभारी 


राजस्थान ईडी की एंट्री का सवाल पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि ईडी को तो बांह मरोड़कर काम कराया जा रहा है. रंधावा ने चुटकी लेते हुए कहा कि कर्नाटक में भी नहीं चला ईडी वाला दांव. सचिन पायलट की नई पार्टी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मैं तो आपसे ही सुन रहा हूं. ऐसा न तो पहले उनका मन था और न ही अब है.  दिल्ली की बैठक में आलाकमान दोनों नेताओं के बीच सुलह कराने में सफल रहा. बैठक के बाद जब गहलोत और पायलट बाहर आए तो वो चुप थे लेकिन उनके चेहरों पर मुस्कान साफ झलक रही थी.