REET अभ्यर्थियों के समर्थन में आए सचिन पायलट, सीएम गहलोत को लिखा पत्र, दिया यह सुझाव
अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2021 में पदों की संख्या 31 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे, अभ्यर्थियों का अब पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने समर्थन किया है.
JAIPUR : अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2021 में पदों की संख्या 31 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे, अभ्यर्थियों का अब पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने समर्थन किया है. सचिन पायलट ने अभ्यर्थियों की मांग का समर्थन करते हुए, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Gehlot) को चिट्ठी लिखी है. पायलट ने गहलोत को चिट्ठी लिखकर रीट-2021 में 31 हजार की जगह 50 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने का सुझाव दिया है.
यहां भी पढ़ें : जयपुर : युद्ध वाली यूनिफार्म में दिखे सचिन पायलट, टेरिटोरियल आर्मी में बने कैप्टन, सिख रेजिमेंट की यूनिट के साथ की ड्रिल
REET परीक्षा में पदों की संख्या 31 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने को लेकर पिछले करीब 2 महीनों से जयपुर के शहीद स्मारक पर आंदोलन जारी है. अब धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने सुनवाई नहीं होने के चलते आमरण अनशन शुरू कर दिया है. अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा.
REET में पदों की संख्या 50 हजार करने की मांग
गौरतलब है कि बीते 26 अक्टूबर को राजस्थान भर में 31 हजार पदों के लिए रीट परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसमें 15 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. बता दें कि इन 31 हजार पदों के लिए घोषणा सीएम गहलोत ने 2018 में की थी. वहीं 2018 के बाद से थर्ड ग्रेड शिक्षकों के कई पद खाली हुए हैं. शिक्षा विभाग के मुताबिक फिलहाल राजस्थान में थर्ड ग्रेड शिक्षकों के करीब 50 हजार से अधिक पद खाली चल रहे हैं.
यहां भी पढ़ें : Jaskaur Meena का राज्य सरकार के विधायक-अधिकारियों पर बड़ा आरोप, कहा- लाभार्थियों तक नहीं पहुंचने देते पैसा
70 से अधिक विधायकों को लिखा पत्र
वहीं शहीद स्मारक पर आमरण अनशन पर बैठे छात्रों के मुताबिक अपनी मांगों को लेकर करीब 70 से ज्यादा विधायकों के अलावा खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिख चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.